फारबिसगंज/अररिया। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी रामनवमी के पावन अवसर पर फारबिसगंज शहर में भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया। इस धार्मिक आयोजन में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया और ‘जय श्री राम’ के गगनभेदी नारों के साथ भगवान श्रीराम के रथ के पीछे उत्साहपूर्वक चलते नजर आए।
शोभायात्रा में विशेष रूप से अररिया के सांसद प्रदीप कुमार सिंह की उपस्थिति रही। उन्होंने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा, “रामनवमी हमें जीवन में धर्म, सत्य और कर्तव्य के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देती है। यह पर्व समाज में एकता, भाईचारे और प्रेम का संदेश देता है।”
सांसद ने यह भी कहा कि समाज को प्रगति की दिशा में ले जाने के लिए हम सबको मिलकर प्रयास करना चाहिए और राम के आदर्शों को अपनाना चाहिए।
इस शोभायात्रा में फारबिसगंज के बीजेपी विधायक मंचन केसरी भी शामिल हुए। वे “एक रहोगे तो सेफ रहोगे, बटोगे तो कटोगे” जैसे सामाजिक एकता का संदेश देने वाले बैनर के साथ यात्रा में नजर आए, जो उपस्थित जनसमूह का ध्यान आकर्षित कर रहा था।
शोभायात्रा शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए प्रमुख मंदिरों तक पहुंची, जहां श्रद्धालुओं ने विधिपूर्वक पूजा-अर्चना की। प्रशासन द्वारा सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए थे ताकि यात्रा शांतिपूर्ण और व्यवस्थित रूप से संपन्न हो सके।
रामनवमी की यह शोभायात्रा स्थानीय समाज के लिए एक महत्वपूर्ण धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन बन चुकी है, जिसे हर वर्ष श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया जाता है।