अररिया, 5 अप्रैल।
लोकसभा में वक्त संशोधन विधेयक समेत कई महत्वपूर्ण विधेयकों के पारित होने के बाद अररिया लोकसभा क्षेत्र के सांसद प्रदीप कुमार सिंह का शनिवार को अररिया आगमन पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने ज़ोरदार स्वागत किया। यह स्वागत समारोह भाजपा अररिया ज़िला अध्यक्ष आदित्य नारायण झा के नेतृत्व में आयोजित किया गया, जिसमें दर्जनों कार्यकर्ताओं ने फूल-मालाएं, पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्र और लड्डुओं के साथ सांसद का अभिनंदन किया।
सांसद प्रदीप कुमार सिंह के स्वागत में भाजपा कार्यकर्ताओं का जोश देखते ही बनता था। पूरा माहौल उत्साहपूर्ण और देशभक्ति के रंग में रंगा हुआ नजर आया। पार्टी के ज़िला महामंत्री आकाश राज सहित तमाम वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे। कार्यकर्ताओं ने सांसद का स्वागत करते हुए ‘भारत माता की जय’, ‘नरेंद्र मोदी ज़िंदाबाद’ और ‘भाजपा अमर रहे’ जैसे नारे भी लगाए।
इस दौरान सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि यह पल पूरे अररिया के लिए गर्व का है कि संसद में समय से जुड़ा जो महत्वपूर्ण संशोधन विधेयक पास हुआ है, उसमें उनकी भी सक्रिय भागीदारी रही। उन्होंने इस विधेयक को देश की प्रगति और नागरिकों के बेहतर भविष्य के लिए आवश्यक बताया।
उन्होंने कहा, “हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देश लगातार नीतिगत निर्णय ले रहा है। इस विधेयक का पास होना साबित करता है कि सरकार समय की कद्र करती है और देश को विकास की राह पर तेजी से आगे ले जाना चाहती है।” उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, लोजपा नेता चिराग पासवान, हम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी और राष्ट्रीय लोक मोर्चा के नेता उपेंद्र कुशवाहा सहित एनडीए के सभी सहयोगी दलों के नेताओं के प्रति आभार जताया, जिनके सहयोग से यह विधेयक संसद में पारित हुआ।
प्रदीप कुमार सिंह ने यह भी कहा कि इस ऐतिहासिक निर्णय से बिहार समेत देश भर के आम नागरिकों को सीधा लाभ होगा। उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार की नीति ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास’ को सही मायनों में साकार किया जा रहा है।
ज़िला अध्यक्ष आदित्य नारायण झा ने इस अवसर पर कहा, “हमारे सांसद जी ने संसद में जिस मजबूती से अपनी भूमिका निभाई है, वह अररिया ज़िले के लिए गर्व का विषय है। आज पूरा भाजपा परिवार उनके स्वागत के लिए एकजुट होकर खड़ा है और आने वाले समय में हम हर स्तर पर पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाएंगे।”
ज़िला महामंत्री आकाश राज ने भी कहा कि सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने हमेशा ही अररिया की जनता की आवाज़ संसद में बुलंद की है। उन्होंने बताया कि इस बार जो विधेयक पास हुआ है, उसमें वक्त प्रबंधन को लेकर जो सुधार किए गए हैं, वो न केवल सरकारी कार्यप्रणाली को दुरुस्त करेंगे बल्कि आम जनता को भी इसका लाभ मिलेगा।
स्वागत समारोह के दौरान स्थानीय जनता भी बड़ी संख्या में उपस्थित रही। लोगों ने सांसद को फूलों से लाद दिया और कई स्थानों पर स्वागत गेट भी बनाए गए थे। जगह-जगह स्वागत बैनर और भाजपा के झंडे लगाए गए थे जिससे पूरा इलाका एक त्योहार जैसे माहौल में नजर आ रहा था।
कार्यक्रम के अंत में सांसद ने सभी कार्यकर्ताओं का धन्यवाद देते हुए कहा कि उनका हर कदम अररिया के विकास के लिए है और वह लगातार जनता के हित में काम करते रहेंगे। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि आने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर वे अभी से तैयारियों में जुट जाएं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों को और मजबूत करें।
इस तरह से भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया यह भव्य स्वागत समारोह केवल एक औपचारिक कार्यक्रम नहीं, बल्कि पार्टी के प्रति विश्वास, सांसद के काम के प्रति सम्मान और देश के प्रति प्रेम का प्रतीक बन गया।























