= जिला पर्यावरण समिति, जिला गंगा समिति,फोरेस्ट टास्क फोर्स, एवं सिंगल यूज प्लास्टिक टास्क फोर्स की बैठक में उल्लंघन करने वालों पर की गई कार्रवाई की बिंदुवार दी जानकारी, डीएम श्री विशाल राज ने अगली बैठक में तलब की समितियौं से उपलब्धियों की सूची
वीरेंद्र चौहान, नजरिया न्यूज ब्यूरो, किशनगंज, 29मार्च।
जिला पदाधिकारी विशाल राज की अध्यक्षता में जिला पर्यावरण समिति, जिला गंगा समिति (नमामि गंगे), फोरेस्ट टास्क फोर्स, एवं सिंगल यूज प्लास्टिक टास्क फोर्स की महत्वपूर्ण बैठक जिला कार्यालय वेश्म में हुई। बैठक में पर्यावरण संरक्षण, गंगा स्वच्छता, वन संरक्षण एवं सिंगल यूज प्लास्टिक के विरुद्ध और कड़े कदम उठाने का जिला पदाधिकारी विशाल राज ने निर्देश दिया।
बहादुरगंज नगर पंचायत में 9.25 किलोग्राम प्लास्टिक जब्त की गई है। इस रिपोर्ट पर डीएम श्री विशाल राज ने डसभी बड़े दुकानों एवं व्यावसायिक प्रतिष्ठानों की प्राथमिकता के आधार पर जांच कराने का निर्देश दिए । उन्होंने कहा:सभी बड़े, छोटे दुकानों एवं अन्य प्रतिष्ठानों में भी प्लास्टिक जब्ती अभियान तेज किया जाए।अगले महीने में दो दिन निर्धारित कर विशेष छापेमारी (Raid) की जाए ।
पैकेजिंग स्थलों पर भी प्लास्टिक के प्रयोग पर जुर्माना लगाया जाए।स्वच्छता पदाधिकारी पूरी टीम के साथ छापेमारी करें।सिंगल यूज प्लास्टिक उन्मूलन के लिए तय लक्ष्य के अनुरूप नियमित अभियान चलाया जाए।
गंगा समिति की तरफ जानकारी दी गई कि रमजान नदी की वित्तीय निविदा खोलने की प्रक्रिया जारी है। तकनीकी निविदा पूरी हो चुकी है।रमजान नदी से अतिक्रमण हटाने हेतु एडीएम की अध्यक्षता में समिति का गठन किया गया है। डीएम श्री विशाल ने अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया में तेजी लाने का निदेश दिया ।रमजान नदी के सौंदर्यीकरण कार्य को शीघ्र शुरू करने का निर्देश दिया।अतिक्रमण से संबंधित किसी कार्य में बाधा आने पर वरीय पदाधिकारी को अवगत कराने का भी निर्देश दिया।
पर्यावरण संरक्षण और वृक्षारोपण अभियान: बैठक में बताया गया कि MRF एवं कम्पोस्टिंग हेतु स्थान चिन्हित किया जा रहा है।RWD द्वारा निर्मित सड़कों के दोनों ओर 70,176 पौधे लगाए जाएंगे। डीएम श्री राज द्वारा
टाउन एरिया में पौधरोपण के लिए उपयुक्त स्थान चिह्नित करने का निर्देश दिया गया।
फोरेस्ट टास्क फोर्स के महत्वपूर्ण निर्णय: जिला पदाधिकारी श्री राज ने बैठक में वन विभाग द्वारा किए गए पौधारोपण एवं फसल कटाई की सूची बनाने का निर्देश दिया गया। पार्क निर्माण की योजना के तहत बहादुरगंज एवं किशनगंज में पार्क निर्माण हेतु प्रस्ताव संबंधित विभाग को भेजने का निर्देश डीएम श्री विशाल राज ने दिया।
एकल उपयोग प्लास्टिक के रोकथाम हेतु कठोर कदम उठाने जाने की जानकारी देते हुए बैठक में बताया गया एकल उपयोग प्लास्टिक विक्रेताओं, दुकानदारों एवं फार्मों को चिन्हित कर उन पर दंडात्मक कार्रवाई की जा रही है। साथ ही लगातार छापेमारी की जा रही है एवं की गई कार्रवाई की सूचना प्रदूषण नियंत्रण पर्षद के विभागीय पोर्टल पर प्रविष्ट की जा रही है। इस पर डीएम श्री विशाल ने कहा कि इस संदर्भ में गत माह में किए गए कार्यों की प्रगति प्रतिवेदन आगामी बैठक में प्रस्तुत किया जाए।
भातडाला पोखर पार्क, ठाकुरगंज में लगेगा सीसीटीवी कैमरा:
भातडाला पोखर पार्क, ठाकुरगंज में सीसीटीवी कैमरा
सुरक्षा दृष्टिकोण से लगाया जाएगा।सीसीटीवी कैमरा लगाने हेतु वन प्रमंडल पदाधिकारी द्वारा पूछे जाने पर कार्यपालक पदाधिकारी ठाकुरगंज द्वारा एक सप्ताह में सीसीटीवी कैमरा लगाने की बात बताई गई। ध्वनि प्रदूषण नियंत्रण पर रोक को लेकर जिला पदाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि ध्वनि प्रदूषण की शिकायत प्राप्त होने पर ध्वनि यंत्र की जांच की जाए एवं इसके नियंत्रण हेतु प्रचार-प्रसार किया जाए।
किशनगंज, बिहार-जिला पर्यावरण समिति, जिला गंगा समिति,फोरेस्ट टास्क फोर्स, एवं सिंगल यूज प्लास्टिक टास्क फोर्स की बैठक में कार्रवाई की बिंदुवार दी गई जानकारी, डीएम श्री विशाल राज ने अगली बैठक में तलब की कार्रवाई की सूची*
बैठक में शहरी क्षेत्रों में सफाई, जल निकासी, नगरीय ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, बायो मेडिकल वेस्ट निष्पादन, प्लास्टिक सामग्री प्रतिबंध, वाहनों एवं जनरेटरों से उत्पन्न ध्वनि एवं वायु प्रदूषण की रोकथाम, ईंट भट्ठों से होने वाले प्रदूषण को नियंत्रित करने, एवं भूमि चिन्हित करने जैसे विषयों पर चर्चा की गई। साथ ही
जनवरी माह में विभिन्न अस्पतालों से एकत्रित जैव अवशिष्ट पदार्थ की मात्रा की भी जानकारी बैठक दी गई।
जिला पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि जिले के गैर-सरकारी अस्पतालों का औचक निरीक्षण कर अवशिष्ट पदार्थों के निस्तारण की जांच की जाए।
निर्माण कार्यों में नियमों का उल्लंघन
बहादुरगंज शहर में बिना घेराबंदी किए निर्माण कार्य किए जाने के कारण ₹10,000/- का दंड वसूला गया। वहीं डीएम श्री विशाल राज ने निर्देश दिया कि
बिना घेराबंदी किए निर्माण कार्य एवं बिना ढके बालू के परिवहन पर विधि-सम्मत कार्रवाई करते हुए दंड वसूली की गई राशि की रिपोर्ट आगामी बैठक में प्रस्तुत किया जाए।
वर्मी कम्पोस्ट योजना के तहत कार्य आवंटन
वर्ष 2025 के लिए निर्धारित लक्ष्य के तहत 300 किसानों को वर्मी कम्पोस्ट योजना के लिए कार्य आवंटित किया गया है। शेष किसानों के आवेदन प्रक्रियाधीन हैं, एवं लक्ष्य बढ़ाने के लिए अनुरोध किया गया है।
जंगली हाथियों द्वारा फसल क्षति एवं मुआवजा प्रक्रिया
संयोजक-सह-वन प्रमंडल पदाधिकारी, अररिया ने बताया कि किशनगंज जिले के नेपाल सीमावर्ती प्रखंडों (दिघलबैंक एवं ठाकुरगंज) में जंगली हाथियों द्वारा फसलों को नुकसान पहुंचाया जा रहा है। जिला पदाधिकारी ने निर्देश दिया है कि संबंधित अंचलाधिकारी शीघ्र फसल बर्बादी का सत्यापन कर प्रतिवेदन वन प्रमंडल पदाधिकारी, अररिया को सौंपें, ताकि प्रभावित किसानों को मुआवजा शीघ्र प्रदान किया जा सके।























