बीरेंद्र पांडेय, शिक्षा संवाददाता, किशनगंज, 28मार्च।
प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के अन्तर्गत महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, किशानगंज के प्रशिक्षणार्थियों एवं अन्य इच्छुक अभ्यर्थी भारत सरकार द्वारा विकसित ऑनलाईन पोर्टल (https://pminternship.mca.gov.in) पर पंजीयन कर सकते हैं।
=PM INTERNSHIP SCHEME का उद्देश्य पांच साल में शीर्ष 500 कंपनियों में एक करोड़ युवा को इंटर्नशिप का अवसर प्रदान करना है। जिसके अन्र्तगर्त इंटर्न को व्यवसाय या संगठन के वास्तविक जीवन के वातावरण में प्रशिक्षण, अनुभव और कौशल प्राप्त करने का अवसर मिलेगा।
PM INTERNSHIP SCHEME -पांच साल में शीर्ष 500 कंपनियों में एक करोड़ युवा को इंटर्नशिप का अवसर- किशनगंज, बिहार
1. इंटर्नशिप की अवधि 12 महीने की होगी, जिसमें कम से कम आधा समय वास्तविक कार्य अनुभव/नौकरी के वातावरण में व्यतीत करना होगा
2. इंटर्नशिप उम्मीदवार की आयु 21 से 24 वर्ष होनी चाहिए।आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि तक के बीच आयु 21 से 24 वर्ष होनी चाहिए। अभ्यर्थी को पूर्णकालिक रोजगार/शिक्षा से जुड़े हुए नहीं होना चाहिए।
हाई स्कूल, हायर सेकेंडरी, आईटीआई, डिप्लोमा उत्तीर्ण हो अथवा B.A., B.S.C, B.COM, B.B.A, B Pharma आदि डिग्री प्राप्त अभ्यर्थी इंटर्नशिप के पात्र हैं।अभ्यर्थी को इंटर्नशिप के पूरे 12 महीनों की अवधि के लिए 5000.00 रुपये की मासिक सहायता दी जाएगी।