वीरेंद्र चौहान, नजरिया न्यूज ब्योरो, किशनगंज 17मार्च।
जो किशोर उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं अथवा किसी रोजगारपरक या सरकारी सेवा की तैयारी करने हेतु इच्छुक हैं ऐसे किशोरों को आवश्यकता के अनुरूप किताबें उपलब्ध कराई जाए। वहीं स्वच्छता पर डीएम किशनगंज ने खेद प्रकट करते हुए सख्त निदेश दिया।
यस जानकारी देते हुए आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि 13 मार्च को डीएम किशनगंज विशाल राज जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में जिला निरीक्षण समिति के सदस्यों के द्वारा बाल देखरेख संस्थाओं का त्रैमासिक निरीक्षण किया गया था। सर्वप्रथम जिला पदाधिकारी विशाल राज द्वारा सुरक्षित स्थान, किशनगंज का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान संस्थान में कुल 77 किशोर आवासित पाए गए। निरीक्षण के दौरान गृह की साफ-सफाई, भोजन व्यवस्था, आवासितों के पढ़ाई-लिखाई, मनोरंजन के साधन आदि का निरीक्षण किया गया।
किशनगंज, बिहार – डीएम विशाल राज ने निदेश दिया कि बाल देखरेख संस्थाओं में आवासित जो किशोर उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं अथवा किसी रोजगारपरक या सरकारी सेवा की तैयारी करने हेतु इच्छुक हैं ऐसे किशोरों को आवश्यकता के अनुरूप किताबें उपलब्ध कराई जाए-रिपोर्ताज
आवासितों के उपयोग में लाए जा रहे शौचालय एवं स्नानागार की साफ सफाई को लेकर जिला पदाधिकारी द्वारा खेद प्रकट किया एवं नियमित रूप से साफ सफाई करवाने का निदेश दिया । जिला पदाधिकारी द्वारा आवासित किशोरों के खेलकूद संबंधी सामग्री की जांच की गई जिसमें जिला पदाधिकारी ने निदेशित किया की आवासितों को नियमित रूप से टेबल टेनिस खेलने हेतु प्रेरित किया जाए। इसके अतिरिक्त कैरम बोर्ड, शतरंज एवं बैडमिंटन को भी प्राथमिकता के साथ बच्चों को खेलने हेतु प्रेरित की जाए तथा नियमित प्रतियोगिता आयोजित की जाए। इसके उपरांत आवासित किशोरों के पढ़ाई लिखाई की जांच की गई जिसमें जिला पदाधिकारी ने आवासितों के लिए बुनियादी शिक्षा उपलब्ध कराने हेतु निदेशित किया। जिला पदाधिकारी ने आवासित किशोरों के उम्र एवं आवश्यकता के अनुरूप शैक्षणिक किताबें उपलब्ध कराने का निदेश दिया। जिला पदाधिकारी ने यह भी कहा कि जो किशोर उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं अथवा किसी रोजगारपरक या सरकारी सेवा की तैयारी करने हेतु इच्छुक हैं ऐसे किशोरों को आवश्यकता के अनुरूप किताबें उपलब्ध कराई जाए। इसके उपरांत जिला पदाधिकारी द्वारा किशोरों के लिए बनाए जाने वाले भोजन कक्ष का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में अधिकतर तथ्य संतोषजनक पाया गया। भोजन कक्ष में उपयोग में लाये जा रहे पेयजल की निकासी के संबंध में उचित व्यवस्था करने का निदेश दिया गया।
इसके उपरांत जिला पदाधिकारी एवं जिला निरीक्षण समिति के सदस्यों के द्वारा विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान किशनगंज का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में कुल 03 बच्चे आवासित पाए गए। जिला पदाधिकारी द्वारा आवासित बच्चों के आवासन, भोजन, शयनकक्ष, खेलकूद की सामग्री आदि की जांच की गई। दत्तक ग्रहण योग्य बच्चों के गोद लेने की प्रक्रिया को शीघ्र पूर्ण करने का निदेश दिया गया। इसके उपरांत जिला पदाधिकारी द्वारा चाइल्ड हेल्पलाइन कार्यालय का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में जिला पदाधिकारी श्री विशाल राज के साथ सहायक निदेशक जिला बाल संरक्षण इकाई श्री रवि शंकर तिवारी, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय श्री अशोक कुमार, सदस्य किशोर न्याय परिषद श्री रविंद्र कुमार, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी श्री देवेंद्र कुमार, स्वयंसेवी संस्था के प्रतिनिधि के तौर पर श्री विपिन बिहारी शामिल रहे।























