नजरिया न्यूज अररिया। विकाश प्रकाश।
जिला मुख्यालय के काली बाजार वार्ड संख्या 23 निवासी सह रिकॉर्ड रूम के सेवानिवृत कर्मचारी रामनारायण प्रसाद का निधन हो गया है. वे 86 वर्ष के थे. जो 01 माह से बीमार चल रहे थे. उनको चार पुत्र व दो पुत्री है. सबसे बड़े पुत्र विश्वनाथ प्रसाद श्रीवास्तव, शशि नाथ प्रसाद, मनोज श्रीवास्तव, कुणाल श्रीवास्तव व पुत्री में ममता देवी, रेशमी देवी है. उनको 05 पोता भी है. जो अपने पीछे एक भरा पूरा परिवार छोड़कर अंतलीला में दिवगंत हो गए हैं. दिवगंत रामनारायण प्रसाद के निधन की खबर सुनकर उनके घर अंतिम दर्शन को लेकर लोगों का तांता लगा रहा. वे कुशल व्यक्तित्व के धनी इंसान थे. उनके निधन हो जाने को खबर सुनकर काली बाजार चौक में सन्नाटा पसरा रहा. उनके परिवार ने उनका अंत्येष्टि परमान नदी किनारे शवदाह गृह समीप किया. जहां अंतिम संस्कार के दौरान कायस्थ परिवार व हर वर्ग के लोगों ने अंतिम दर्शन किया.