वीरेंद्र चौहान, नजरिया न्यूज ब्यूरो किशनगंज, 05मार्च।
प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण अन्तर्गत वितीय वर्ष 2024-25 के अतिरिक्त लक्ष्य के विरूद्ध प्रथम किस्त की राशि के भुगतान तथा आवास पूर्ण किये गये लाभुकों के गृह प्रवेश हेतु दिनांक 05.03.2025 को पूर्वाह्न 10ः00 बजे से राज्यस्तर तथा जिलास्तर वृहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। राज्यस्तर पर आयोजित कार्यक्रम में माननीय मुख्यमंत्री, बिहार द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण अन्तर्गत वितीय वर्ष 2024-25 में प्राप्त अतिरिक्त लक्ष्य के विरूद्ध सिंगल क्लिक के माध्यम से किशनगंज जिला के 10771 लाभुकों के खाते में चालीस हजार रूपये प्रति लाभुक की दर से प्रथम किस्त की राशि हस्तांतरित की गई तथा विशाल राज, जिला पदाधिकारी, किशनगंज की अध्यक्षता में कनकई सभागार में आयोजित जिलास्तरीय कार्यक्रम में कुल 05 लाभुकों को प्रतिकात्मक रूप से डम्मी चेक तथा 02 लाभुकों को गृह प्रवेश हेतु डम्मी चाबी प्रदान की गई।
किशनगंज, बिहार -10,771 लाभुकों के खाते में 40-40 हजार रुपये की दर से प्रथम किस्त की राशि हस्तांतरित
इस अवसर पर उपस्थित लाभुकों को जिला पदाधिकारी द्वारा प्राप्त प्रथम किस्त की राशि से आवास निर्माण कार्य अविलम्ब प्रारंभ कर निर्धारित अवधि में पूर्ण करने हेतु प्रेरित करने के साथ-साथ गृह प्रवेश करने वाले लाभुकों को सपरिवार उज्ज्वल भविष्य की कामना की गयी। साथ ही वितीय वर्ष 2024-25 में प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण अन्तर्गत जिला के सभी प्रखंडों में आवास पूर्ण किये 724 लाभुकों का गृह प्रवेश प्रखंड विकास पदाधिकारियों द्वारा कराया गया। जिलास्तर पर आहूत कार्यक्रम में जिला पदाधिकारी, किशनगंज के साथ-साथ उप विकास आयुक्त, निदेशक, डी0आर0डी0ए0 सहित काफी अधिक संख्या में पदाधिकारी एवं कर्मी भी उपस्थित थे।























