=सभी थाना अध्यक्षों को अपने क्षेत्र में यातायात को सुचारू रूप से संचालित करने का दिया गया निदेश
वीरेंद्र चौहान, नजरिया न्यूज ब्यूरो किशनगंज, 28फरवरी
जिला पदाधिकारी श्री विशाल राज की अध्यक्षता में परिवहन विभाग की समीक्षात्मक बैठक कार्यालय वेश्म में आहूत की गई।
बैठक में जिला परिवहन पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के अंतर्गत 11वे चरण में प्राप्त आवेदनों में से कुल 78 आवेदन को चयन किया गया है। मुख्यमंत्री प्रखंड परिवहन योजना के अंतर्गत प्राप्त लक्ष्य 42 है जिसमें से 36 लाभुकों को चयन किया गया है। परिवहन विभाग के द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 में लक्ष्य 4600 लाख रुपए है जिसमें 3262.87 लाख रूपए राजस्व का संग्रह किया गया है। दिनांक 01- 01- 2022 से 28-02-2025 तक आई-आरएडी में 246 मामले एवं ई-डीएआर में 114 मामले रजिस्टर्ड हैं। किशनगंज जिले में हिट एंड रन के 64 मामले में से 52 मामले जीआईसी को भेजा जा चुका है।8वे चरण के लिए बस स्टॉप निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है। ड्राइविंग लाइसेंस में कल 35 आवेदन पेंडिंग है तथा रजिस्ट्रेशन कार्ड में कुल 31 आवेदन पेंडिंग है। मुख्यमंत्री ई-कंप्लायंस में कोई भी आवेदन पेंडिंग नहीं है। विभाग का सबसे ज्यादा फोकस फॉर्म 7 के एंट्री पर है। जिला पदाधिकारी श्री राज के द्वारा सभी पेंडिंग कार्य को जल्द निष्पादित करने का निदेश दिया गया।

किशनगंज, बिहार – जिला पदाधिकारी ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर रैलिंग कार्य को जल्द पूर्ण कर शत प्रतिशत स्थानों पर साइन बोर्ड लगाने का दिया गया निदेश
जिलाधिकारी श्री राज ने नॉन हिट एंड रन के मामलों में नॉन इंजरी वाले मामलों को भी अलग अलग थाना स्तर पर रिपोर्ट बनाने का निदेश दिया गया साथ ही सभी थाना अध्यक्ष को अपने क्षेत्र में यातायात को सुचारू रूप से संचालित करने का निदेश दिया गया। नेशनल हाईवे पर चल रहे रैलिंग के कार्य को जल्द पूर्ण कर शत प्रतिशत स्थानों पर साइन बोर्ड लगाने का निदेश दिया गया ताकि सड़क दुर्घटना को कम किया जा सके।
बैठक में जिला परिवहन पदाधिकारी, एडीटीओ, खनन पदाधिकारी, एवं अन्य कर्मी के साथ-साथ वीसी के माध्यम से थाना अध्यक्ष भी जुड़े थे।























