नजरिया न्यूज/
संतोष यादव भवानीपुर पूर्णिया।
भवानीपुर थाना क्षेत्र में बेखौफ चोरों का उत्पात थमने का नाम नहीं ले रहा है । बेखौफ चोरों ने थाना से महज आधा किलोमीटर की दूरी पर बस स्टैंड के नजदीक राजस्थान मार्बल में चोरी की घटना को अंजाम देते हुए लाखों के सामानों की चोरी कर लिया है । बेखौफ चोरों ने दुकान का वेंटिलेटर तोड़ दुकान में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दिया है । पीड़ित दुकानदार दीनबंधु सहनी ने बताया कि वह अन्य दिनों की भांति गुरुवार की रात्रि अपना दुकान बंद कर अपने घर चले गए थे । उन्होंने बताया कि शुक्रवार को जब वह दुकान पहुंचे तो देखा कि दुकान के अंदर समान बिखरा हुआ देखा और काउंटर का ताला टूटा हुआ देखा । पीड़ित दुकानदार ने बताया कि बेखौफ चोरों ने उनके दुकान के दो गेट का ताला तोड़कर 19 पीस मोटर, 3 पीस ग्रैंडर, 1 पीस हैमर, 10 नल, 6 हजार रुपया नगद सहित अन्य सामान चुरा ले गये । पीड़ित दुकानदार के द्वारा मामले की जानकारी भवानीपुर थाना को दिया गया । जिसके बाद डायल 112 की टीम पीड़ित दुकानदार के प्रतिष्ठान पर पहुंच मामले की जांच करने का काम मामले को लेकर पीड़ित दुकानदार दीनबंधु सहनी के द्वारा भवानीपुर थाना में अज्ञात चोरों के बिरुद्ध आवेदन दिया गया है । इस बावत भवानीपुर थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने कहा कि मामले को लेकर पुलिस के द्वारा अनुसंधान किया जा रहा है । बहुत जल्द चोरी की घटना का उद्भेदन कर दिया जायेगा ।