वीरेंद्र चौहान, नजरिया न्यूज ब्यूरो किशनगंज,20फरवरी
आज अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग के मंत्री जनक राम का किशनगंज जिला मुख्यालय में आगमन हुआ। विकास मित्रों के साथ खेल भवन में संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें सभी 146 विकास मित्र उपस्थित रहे। मंत्री श्री राम के द्वारा सरकार की सभी योजनओं को अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति परिवार को अच्छादित करने का निदेश संवाद कार्यक्रम में दिया ।

किशनगंज, बिहार -सरकार की सभी योजनओं को अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति परिवार को अच्छादित करने का विभागीय मंत्री ने दिया निदेश
विकास मित्रों को विकास की एक कड़ी के रूप में चिन्हित करते हुए वर्तमान मे चल रही आवास प्लस 2024 योजना के सर्वेक्षण में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति परिवार के सभी पात्र लाभार्थियों को इसका शत प्रतिशत लाभ मिले, इसे भी सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया।
भ्रमण के क्रम में प्रदेश मंत्री द्वारा विभागीय पदाधिकारियों के साथ जिला अतिथि गृह, किशनगंज में समीक्षा बैठक भी की गई, जिसमें जिला कल्याण पदाधिकारी एवं प्रखंड कल्याण पदाधिकारी उपस्थित रहे।























