बीरेंद्र पांडेय, शिक्षा संवाददाता किशनगंज, 17फलवरी।
सक्षम आंगनवाडी एवं पोषण 2.0 (आई.सी.डी.एस.) योजना अंतर्गत महिलाओं एवं बच्चों के स्वास्थ्य एवं पोषण के संकेतकों में अपेक्षित सुधार लाने, पोषण स्थिति और गुणवत्ता मानकों की निगरानी हेतु जिला पोषण समिति सह जिला अभिसरण समिति की बैठक जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में कार्यालय वेश्म में आहूत की गई। जिसमें स्वास्थ्य, शिक्षा, PHED, विद्युत, जीविका, कृषि विभागों के पदाधिकारी के साथ जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, आई.सी.डी.एस., बाल विकास परियोजना पदाधिकारी एवं पिरामल फाउंडेशन, UNICEF के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

किशनगंज, बिहार -सक्षम आंगनवाडी एवं पोषण 2.0 क्या है
बैठक में जिला पदाधिकारी महोदय के द्वारा जिले में महिलाओ एवं बच्चों के एनीमिया की स्थिति, पोषण पुनर्वास केंद (NRC) में एडमिट गंभीर रूप से अतिकुपोषित बच्चों (SAM) की स्थिति, आंगनवाडी केंद्र में उपलब्ध आधारभूत संरचना यथा शौचालय, पेयजल, विद्युत कनेक्शन से संबंधित स्थिति की गहन समीक्षा की गई। जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को परियोजना अंतर्गत सभी आंगनवाडी केन्द्रों में विद्युत कनेक्शन हेतु एक सप्ताह के अन्दर ऑनलाइन आवेदन करवाने का निदेश दिया गया । साथ विद्युत विभाग के पदाधिकारी को सभी ऑनलाइन आवेदन किये गए आंगनवाडी केन्द्रों में जल्द से जल्द कनेक्शन लगवाने हेतु निदेश दिया। PHED के पदाधिकारी को शेष छुटे हुए आंगनवाडी में पेयजल की सुविधा उपलब्ध कराने हेतु निदेशित किया गया। पोषण पुनर्वास केंद (NRC) में गंभीर रूप से अतिकुपोषित बच्चों (SAM) के एडमिशन की स्थिति बहुत कम होने के कारण सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को गंभीर रूप से अतिकुपोषित बच्चों (SAM) को पोषण पुनर्वास केंद (NRC) में एडमिट कराने का निदेश दिया गया।























