= मुख्यमंत्री निःशक्तजन विवाह प्रोत्साहन में कुल 15 लाभुकों को दिया गया योजना का लाभ
=प्रत्येक आंगनवाड़ी केंद्र पर
THR का वितरण समय पर करवाए जाने का निर्देश
= स्कूल पूर्व शिक्षा में सभी पंजीकृत बच्चों की उपस्थिति एवं केंद्र की साफ – सफाई सुनिश्चित करेंगी आंगनबाड़ी सेविका
= पोषाहार की गुणवत्ता पर भी आंगनबाड़ी सेविका को विशेष ध्यान देना है एवं ICDS द्वारा चलाए जा रही योजनाओं की विशेष ट्रेनिंग देने का निर्देश
वीरेंद्र चौहान, नजरिया न्यूज ब्यूरो, किशनगंज, 15 फरवरी।
जिला पदाधिकारी श्री विशाल राज की अध्यक्षता में आई.सी.डी.एस. के कार्यों की मासिक समीक्षात्मक बैठक समाहरणालय स्थित उनके कार्यालय वेश्म में आहूत की गई।
बैठक में आई.सी.डी.एस. अंतर्गत क्रियान्वित सभी योजनाओं प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, राष्ट्रीय पोषण अभियान के साथ- साथ आंगनबाड़ी केंद्र स्तर पर संचालित सभी कार्यों की गहन समीक्षा की गई।
बैठक में जिला पदाधिकारी द्वारा सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि प्रत्येक आंगनवाड़ी केंद्रों पर
THR का वितरण समय पर करवाया जाए। स्कूल पूर्व शिक्षा में सभी पंजीकृत बच्चों की उपस्थिति एवं केंद्र के साफ – सफाई को सुनिश्चित करेंगी। साथ ही निर्देश दिया गया पोषाहार की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देना है एवं ICDS द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं का विशेष ट्रेनिंग देने हेतु निर्देश दिया गया।
परियोजना अंतर्गत क्रियान्वित कार्य जैसे MPR, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी एवं महिला पर्यवेक्षिका द्वारा केंद्र निरीक्षण, जिला स्तरीय पदाधिकारियों द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र निरीक्षण में अनियमितता पर कार्रवाई, भवन निर्माण, केंद्र के लिए भूमि उपलब्धता की स्थिति पर समीक्षा की गई।

किशनगंज, बिहार -डीएम की समीक्षा में पाया गया कि 35 जोड़ों ने अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन योजना का उठाया लाभ
प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना अंतर्गत समीक्षा के क्रम में कम आवेदन प्राप्त करने वाले परियोजना के बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को यथाशीघ्र लक्ष्य के अनुरूप आवेदन प्राप्त करने का निर्देश दिया गया,
पोषण अभियान अंतर्गत पोषण ट्रैकर डैशबोर्ड में लाभार्थियों के इंट्री की गहन समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में पाया गया कि पोषण ट्रैकर एप्लिकेशन में सेविकाओं को सभी योग्य लाभार्थियों की इंट्री आधार सत्यापन के साथ कराने का निर्देश दिया गया। साथ ही सभी आयोजित गतिविधियों को पोषण ट्रैकर एप्लिकेशन में शत प्रतिशत आंकड़ों की प्रविष्टि कराना सुनिश्चित करेंगी। जिला पदाधिकारी द्वारा यह भी निर्देश दिया गया कि भूमिहीन एवं किराए पर संचालित आंगनवाड़ी केंद्रों में जमीन की उपलब्धता कराई जाय।
जिला पदाधिकारी द्वारा सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि महिला पर्यवेक्षिकाओं के साथ उक्त सभी बिन्दुओं पर बैठक कर गहन समीक्षा करेंगी।
आई.सी.डी.एस. के कार्यों की मासिक समीक्षात्मक के उपरांत जिला पदाधिकारी द्वारा जिला सामाजिक सुरक्षा-सह- दिव्यागजन सशक्तिकरण कोषांग का समीक्षा की गई जिसमें राष्ट्रीय परिवार लाभ योजना में -721 एवं कबीर अंत्येष्टि योजना में बी.पी.एल परिवार को 1327 एवं मुख्यमंत्री परिवारिक लाभ योजनाओं में- 33 लाभुको को योजना का लाभ प्रदान किया गया एवं संबल योजना अंतगर्त बैटरी चालित ट्राइसाइकिल का कुल 165 लाभुको को दिया गया। जिसमे मुख्यमंत्री अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन योजना में कुल 35 लाभुको को दिया गया एवं मुख्यमंत्री निःशक्तजन विवाह प्रोत्साहन में कुल 15 लाभुको को योजना का लाभ दिया गया।























