वीरेंद्र चौहान, नजरिया न्यूज ब्यूरो किशनगंज, 12 फरवरी
पशुपालन निदेशालय (पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग) बिहार, पटना से प्राप्त निदेश के आलोक में 13.फरवरी को पशुपालन एवं पशु कल्याण जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन ग्राम पंचायत पनासी, प्रखंड पोठिया में किया गया है l इस कार्यक्रम में पशुओं की चिकित्सा के साथ साथ विभाग के द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी जायेगी l अच्छे नस्ल के पशुओं एवं दुधारू पशुओं को पुरस्कृत किए जाने का भी प्रावधान है l
किशनगंज, बिहार -अच्छे नस्ल के पशुओं एवं दुधारू पशुओं को पोठिया प्रखंड के ग्राम पंचायत पनासी में 13फरवरी को किया जाएगा पुरस्कृत; डीएम
इस आशय के आधिकारिक बयान के मुताबिक डीएम
विशाल राज द्वारा किए जाने वाले इस कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह में अधिक से अधिक पशुपालक भाइयों को पशुओं के साथ भाग लेने हेतु आमंत्रित किया जाता है l जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ सतीश कुमार के द्वारा बताया गया कि इस कार्यक्रम के माध्यम से पशु स्वास्थ्य, पशुओं के आवासन, खान पान, दुग्ध उत्पादन, सेक्स सौरटेड सीमेन से कृत्रिम गर्भाधान का लाभ, विभिन्न प्रकार के संक्रामक रोगों से बचाव हेतु टीकाकरण के लाभ सहित बकरी पालन, मुर्गी पालन, सुक़रपालन इत्यादि महत्पूर्ण योजनाओं की जानकारी दी जाएगी l आम जनमानस के सहयोग से पशु क्रूरता के निवारण हेतु सुझाव एवं पशु कल्याण जैसे महत्पूर्ण विषयों पर भी विचार-विमर्श किया जाएगा l























