वीरेंद्र चौहान, नजरिया न्यूज ब्यूरो किशनगंज 12फरवरी।
जिलाधिकारी किशनगंज विशाल राज की अध्यक्षता में नीलाम-पत्र वाद की समीक्षा की गई। भिन्न-भिन्न थानों में लंबित गिरफ्तारी वारंटों के क्रियान्वयन की समीक्षा की गई । पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि सभी वारंट का एक पक्ष के अंदर क्रियान्वयन करा लिया जाएगा । विदित है कि नीलम-पत्र वाद के अंतर्गत विभिन्न बैंकों के बकाया ऋण तथा सरकारी कार्यालयों की राशि के बकायेदारों को बकाया जमा करने हेतु ज़िले के सभी 27 नीलाम-पत्र पदाधिकारी द्वारा नोटिस निर्गत किया जा चुका है ।
कई बकायेदारों द्वारा ऋण की राशि संबंधित बैंकों में जमा नही की गई है जिसके कारण उनके विरुद्ध वारंट जारी किया गया है । जिलाधिकारी ने सभी बैंकों के प्रतिनिधि को निदेश दिया कि वे नियमित रूप से संबंधित नीलम पत्र पदाधिकारी से समन्वय स्थापित कर रजिस्टर 9 एवं 10 का नियमित रूप से मिलान करेंगे ।

किशनगंज, बिहार -क्यों करनी पड़ रही जिला प्रशासन को बकाएदारों को गिरफ्तार करने की कार्रवाई
बैठक में अनुपस्थित बैंक प्रतिनिधि के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई हेतु सक्षम प्राधिकारी को संसूचित करने का निदेश दिया गया । उन्होंने बताया कि इसकी नियमित समीक्षा की जाएगी।बकायेदारों की गिरफ्तारी एवं उनकी संपत्ति की कुर्क की कार्रवाई करने हेतु सभी नीलाम-पत्र पदाधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई करने का निदेश दिया गया ।
समीक्षात्मक बैठक में सागर कुमार पुलिस अधीक्षक, अमरेंद्र कुमार पंकज अपर समाहर्ता, संदीप कुमार, ज़िला भू अर्जन पदाधिकारी, कुंदन कुमार सिंह समाहर्ता के ओ एस डी सहित सभी नीलाम पत्र पदाधिकारी , विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधि एवं सभी थानों के पुलिस पदाधिकारी उपस्थित रहे।























