नज़रिया न्यूज
बड़हरा/ पूर्णिया।
बड़हरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत मगुजान गांव में एक महिला को अपने घर के आंगन में गाजा की खेती करते हुए पुलिस ने गिरफ्तार किया। बड़हरा थानाध्यक्ष ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि शमशुन खातून नाम की महिला अपने घर के आंगन में गाजा के पौधे उगा रही है। इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए बड़हरा पुलिस ने एक टीम गठित की और अधिकारियों के साथ शमशुन खातून के घर पहुंचे।
पुलिस को देखकर महिला ने भागने का प्रयास किया, लेकिन महिला पुलिस बल के सहयोग से उसे पकड़ लिया गया। पूछताछ के दौरान महिला ने अपना नाम शमशुन खातून बताया। इसके बाद पुलिस ने महिला के घर का विधिवत तलाशी लिया, जिसमें उनके आंगन में आठ गाजा के पौधे बरामद हुए।
पुलिस ने तुरंत इन पौधों को जब्त किया और शमशुन खातून को गिरफ्तार कर लिया। महिला के खिलाफ सभी कानूनी कार्रवाई करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है और अन्य संबंधित आरोपियों को पकड़ने के लिए कार्रवाई जारी है।