नज़रिया न्यूज
भवानीपुर/ पूर्णिया।
रुपौली विधानसभा के पूर्व विधायक सरयुग मंडल की प्रथम पुण्यतिथि उनके पैतृक आवास सुपौली में श्रद्धा पूर्वक मनाया गया । इस मौके पर उनके पैतृक आवास सुपौली दिरा पहुंचे सैकड़ों लोगों ने उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया । पूर्व विधायक स्व० मंडल की प्रथम पुण्यतिथि पर श्रधांजलि अर्पित करते हुए जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष सह रुपौली के पूर्व एनडीए प्रत्याशी कलाधर मंडल ने कहा कि स्व० मंडल अपने सार्वजनिक जीवन के साथ साथ निजी जीवन मे भी हमेशा बेदाग रहे थे । उन्होंने कहा कि उनके द्वारा रुपौली के विकास में जो कार्य किये गए थे उसे शायद ही कभी रुपौली वासी भुला पाएंगे । आयोजित श्रधांजलि सभा मे पहुंचे वक्ताओं ने पूर्व विधायक स्व० मंडल के व्यक्तित्व पर अपने-अपने विचार रखते हुए कहा कि पूर्व विधायक स्व० मंडल हमेशा लोगों के सहायता के लिए तत्पर रहते थे । इस मौके पर जदयू जिला महासचिव रूपेश कुमार मंडल ने कहा कि हमलोगों ने राजनीतिक जीवन एवं परिवारिक जीवन मे पूर्व विधायक स्व० मंडल से हमेशा मार्गदर्शन पाया था । उन्होंने कहा कि उनके विधायक काल मे रुपौली विधानसभा क्षेत्र के विकास को जो गति मिली थी उसी का नतीजा है कि आज हमलोग रुपौली विधानसभा में चैन की सांस ले रहे हैं । इस मौके पर सुपौली पंचायत की मुखिया अनोखा देवी, पैक्स अध्यक्ष सुमन कुमार सुमन, रुपौली नगर पंचायत के मुख्य पार्षद निरंजन मंडल, जदयू के पूर्व जिलाध्यक्ष शम्भू प्रसाद मंडल, जदयू जिला महासचिव रूपेश कुमार मंडल, डॉ० सदानंद मंडल, राजेन्द्र मंडल, शंकर शर्मा सहित सैकड़ों लोगों ने पूर्व विधायक को श्रद्धांजलि देने का काम किया ।