नज़रिया न्यूज
भवानीपुर/ पूर्णिया।
गुरुवार की सुबह अकबरपुर थाना क्षेत्र अन्तर्गत रामदीरी भिठ्ठा एवं परबत्ता टोला के बीच मे मधेपुरा बॉर्डर के नजदीक मिले युवती के शव की पहचान घटना के 36 घंटे बाद भी नहीं हो पाई है । हालांकि अकबरपुर थानाध्यक्ष अनुज कुमार राज के द्वारा मृतक युवती की पहचान के लिए सोशल मीडिया सहित मानवीय सूत्रों से लगातार प्रयास किया जा रहा है । लेकिन अभीतक ना तो मृतक युवती की पहचान हो पाई है और ना ही हत्यारो का पता पुलिस लगा पाई है । मृतक युवती की पहचान के लिए पुलिस के द्वारा उसके शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद पूर्णियाँ जीएमसीएच में सुरक्षित रखा गया है । अकबरपुर थानाध्यक्ष अनुज कुमार राज ने बताया कि युवती के शव को तीन दिनों तक जीएमसीएच में रखा जायेगा । पहचान नहीं होने की स्थिति में पुलिस के द्वारा उसका अंतिम संस्कार कर दिया जायेगा ।
मधेपुरा के किसी गांव का शव होने के लगाये जा रहे हैं कयास
पूर्णियाँ जिले के अंतिम छोर पर मधेपुरा जिले की सीमा से बरामद युवती के शव के बारे में उसके मधेपुरा जिले के किसी गांव के होने के कयास लगाए जा रहे हैं । गुरुवार को शव देखने पहुंचे रामदीरी, भिठ्ठा, परबत्ता, संथाली टोला से सैकड़ो लोग बता रहे थे कि यह शायद मधेपुरा जिले के किसी गांव का होगा । अकबरपुर पुलिस के द्वारा मधेपुरा जिले के चौसा थाना, पुरैनी थाना एवं बिहारीगंज थाना से भी बरामद शव की पहचान के लिए लगातार संपर्क किया जा रहा है । बावजूद इसके अभीतक मृतक युवती के शव की पहचान नहीं हो पाई है ।
क्या था मामला
गुरुवार को पूर्णिया जिले के अंतिम छोड़ पर मधेपुरा जिले की सीमा पर एक अज्ञात युवती का शव बरामद किया गया था । हत्यारों ने युवती की कहीं अन्यत्र हत्या कर उसके शव को सुरैति पंचायत के रामदीरी भिठ्ठा एवं परबत्ता गांव के बीच सुनसान जगह पर सड़क किनारे फेक दिया था । आशंका जताई जा रही है कि हत्यारों ने युवती के साथ दुष्कर्म कर दुपट्टे से उसका गला दबाकर उसकी हत्या कर दिया । इस बावत अकबरपुर थानाध्यक्ष अनुज कुमार राज ने बताया कि युवती की पहचान के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है । फिलहाल युवती के शव को पुलिस अभिरक्षा में पूर्णियाँ जीएमसीएच में रखा गया है ।