वीरेंद्र चौहान ,नजरिया ब्यूरो किशनगंज।
03 फरवरी को संयुक्त कृषि भवन, किशनगंज के परिसर में दो दिवसीय कृषि यांत्रिकरण मेला-सह-प्रदर्शनी कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कृषि यांत्रिकरण मेला का उद्घाटन अपर समाहर्त्ता किशनगंज, जिला कृषि पदाधिकारी किशनगंज, वरीय वैज्ञानिक एवं प्रधान कृषि विज्ञान केन्द्र किशनगंज द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया गया। कृष्णानंद चक्रवर्ती, जिला कृषि पदाधिकारी किशनगंज द्वारा बताया गया कि वित्तीय वर्ष 2023-24 में विभाग द्वारा 108 प्रकार के कृषि यंत्रों पर अनुदान का प्रावधान किया गया है। विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत कृषि यांत्रिकरण का भौतिक 3310 एवं वित्तीय 180.55 लाख रूपये का लक्ष्य विभाग से प्राप्त हुआ है। जिसके अंतर्गत प्रथम ऑनलाईन लॉटरी के माध्यम से 60.53 लाख रूपये अनुदान हेतु 372 परमिट किसानों को निर्गत किया गया है। निर्गत परमिट के आलोक में 320 किसानों द्वारा 45.46 लाख रूपये अनुदान का यंत्र क्रय किया गया है। 211 कृषि यंत्र का 20.42 लाख रूपये अनुदान का राशि संबंधित कृषि यंत्र विनिर्माता को भुगतान कर दिया गया है। शेष प्रक्रियाधीन है, जिसका जल्द ही भुगतान कर दिया जायेगा। द्वितीय ऑनलाईन लॉटरी के माध्यम से 31.88 लाख रूपये अनुदान हेतु 524 किसानों को परमिट निर्गत किया गया है।
कृषि यंत्रों के व्यापक प्रचार-प्रसार एवं किसानों को यंत्र क्रय की सुविधा उपलब्ध कराने हेतु दिनांक 03-04 फरवरी 2024 को संयुक्त कृषि भवन के परिसर में दो दिवसीय कृषि यांत्रिकरण मेला-सह-प्रदर्शनी कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
इस मेला में कृषि एवं कृषि से संबंद्ध विभागों यथा उद्यान, मत्स्य, सहकारिता, पशुपालन, जीविका सहित अन्य विभागों द्वारा भी स्टॉल लगाकर अपने-अपने विभाग से संबंधित योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है एवं प्रदर्शनी भी लगाया गया है। साथ ही मेला में सभी निबंधित कृषि यंत्र विक्रेताओं द्वारा भी अपने-अपने प्रतिष्ठान का स्टॉल लगाकर नवीनतम कृषि यंत्रों का प्रदर्शनी लगाया गया है।
आत्मा किशनगंज द्वारा वित्तीय वर्ष 2023-24 में 21 FIG ग्रुप (कृषक हिर्ताथ समूह) एवं 7 FSG ग्रुप (महिला खाद्य सुरक्षा समूह) का गठन किया गया है। जिन्हें मेला में निबंधन पत्र वितरण किया गया। साथ ही चयनित किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड का भी वितरण मेला में किया गया।
मेला में कृषि एवं कृषि से संबंद्ध विभाग के सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी के साथ साथ कृषि विभाग के सभी प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी एवं क्षेत्रीय कर्मी सहित सैकड़ो किसान मेला में उपस्थित थे।
किशनगंज, बिहार -मुख्यमंत्री की संभावित यात्रा से पहले सभी स्वास्थ्य संस्थानों को और दुरुस्त किया जाए-जिला प्रशासन
वीरेंद्र चौहान, नजरिया न्यूज ब्यूरो किशनगंज, 26दिसंबर। सुरक्षित मातृत्व को बढ़ावा देने और गृह प्रसव की घटनाओं को रोकने के...