= जिलाधिकारी विशाल राज ने नीलाम पत्र पदाधिकारी को सरकारी बकाया राशि एवं बैंकों से ली गई ऋण की राशि से संबंधित देनदारों की समीक्षा करते हुए वारंट जारी करने का दिया निदेश
वीरेंद्र चौहान, नजरिया न्यूज ब्यूरो किशनगंज, 29जनवरी।
किशनगंज जिला अन्तर्गत सभी तरह के सरकारी बकाया राशि/सभी बैंकों से ली गई ऋण की राशि की वसूली की कारवाई तेज हुई। जिलाधिकारी विशाल राज ने जिले के सभी नीलाम पत्र पदाधिकारी को सरकारी बकाया राशि एवं बैंकों से ली गई ऋण की राशि से संबंधित देनदारों की समीक्षा करते हुए वारंट जारी करने की निदेश सभी नीलाम पत्र पदाधिकारी को दिया गया। इसी क्रम में गलगलिया थाना अन्तर्गत दो ऋण बकायेदार की गिरफ्तारी पुलिस द्वारा किया गया। उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक गलगलिया के निलाम पत्र वाद संख्या- 22/21-22 अन्तर्गत गिरफ्तारी की गई। देनदार पर लगभग 80 हजार बकाये ऋण के राशि के संबंध में वाद दायर है। गलगलिया थाना द्वारा ऋण देनदार को गिरफ्तार कर सहायक निदेशक -सह- नीलाम पत्र पदाधिकारी श्री रवि शंकर तिवारी के समक्ष उपस्थापित किया गया। जिस पर विधि सम्वत कारवाई की गई। DM ने बताया कि वारंट सप्ताह के अंतर्गत सभी नीलाम पत्र पदाधिकारी को देनदारों के विरुद्ध वारंट जारी करने का निदेश दिया गया।
किशनगंज, बिहार -बैंकों से ऋण लेकर क़र्ज़ नहीं लौटा पा रहे बकाएदार ,गलगलिया थाना क्षेत्र के दो बकाएदार गिरफ्तार, कार्रवाई जारी
किशनगंज जिले में संचालित हैं 100आधार केंद्र:जिला प्रशासन
किशनगंज जिला अन्तर्गत विभिन्न विभागों के माध्यम से कुल 100 आधार केन्द्र संचालित है। जिसमें से कुल 17 आधार केन्द्रों पर सभी प्रकार के कार्य तथा 83 आधार केन्द्रों पर मोबाइल संख्या, ई-मेल आई.डी. एवं पता सुधार एवं अपडेशन कार्य किये जाते है। किशनगंज प्रखण्ड एवं नगर परिषद् क्षेत्र में कुल 23 आधार केन्द्र कार्यरत है। उक्त कार्यरत आधार केन्द्रों में कुल 07 आधार केन्द्रों पर नये आधार निर्माण के साथ-साथ अन्य सभी कार्य किये जाते है, शेष आधार केन्द्रों पर मोबाइल संख्या, ई-मेल आई.डी. एवं पता सुधार एवं अपडेशन कार्य किये जाते है। इसी प्रकार बहादुरगंज प्रखण्ड में कुल 17 आधार केन्द्र कार्यरत है। जिनमें से कुल 03 आधार केन्द्रोें पर सभी प्रकार के कार्य तथा शेष आधार केन्द्रों पर मोबाइल संख्या, ई-मेल आई.डी. एवं पता सुधार एवं अपडेशन कार्य किये जाते है। प्रखण्ड दिघलबैंक अन्तर्गत कुल 14 आधार केन्द्र कार्यरत है, जिनमें से 02 आधार केन्द्रों पर सभी प्रकार के कार्य तथा शेष आधार केन्द्रों पर मोबाइल संख्या, ई-मेल आई.डी. एवं पता सुधार एवं अपडेशन कार्य किये जाते है। प्रखण्ड कोचाधामन अन्तर्गत कुल 09 आधार केन्द्र कार्यरत है, जिनमें से 01 आधार केन्द्र पर सभी प्रकार के कार्य तथा शेष आधार केन्द्रों पर मोबाइल संख्या, ई-मेल आई.डी. एवं पता सुधार एवं अपडेशन कार्य किये जाते है। पोठिया प्रखण्ड अन्तर्गत कुल 13 आधार केन्द्र कार्यरत है, जिनमें से 01 आधार केन्द्रों पर सभी प्रकार के कार्य तथा शेष आधार केन्द्रों पर मोबाइल संख्या, ई-मेल आई.डी. एवं पता सुधार एवं अपडेशन कार्य किये जाते है। ठाकुरगंज प्रखण्ड अन्तर्गत कुल 19 आधार केन्द्र कार्यरत है, जिनमें से 02 आधार केन्द्रों पर सभी प्रकार के कार्य तथा शेष आधार केन्द्रों पर मोबाइल संख्या, ई-मेल आई.डी. एवं पता सुधार एवं अपडेशन कार्य किये जाते है। प्रखण्ड टेढ़ागाछ अन्तर्गत कुल 05 आधार केन्द्र कार्यरत है, जिनमें से 01 आधार केन्द्रों पर सभी प्रकार के कार्य तथा शेष आधार केन्द्रों पर मोबाइल संख्या, ई-मेल आई.डी. एवं पता सुधार एवं अपडेशन कार्य किये जाते है।
उपर्युक्त वर्णित सभी संख्यात्मक आधार केन्द्रों की प्रखण्ड वार सूची इस ज्ञापन के साथ संलग्न की जा रही है। आवश्यकतानुसार नजदीक के आधार केन्द्रों पर आधार संबंधी कार्य कराया जा सकता है।
अनुलग्नक:- सूची संलग्न।























