नज़रिया न्यूज़ मंटू राय अररिया।
अररिया सदर प्रखंड क्षेत्र के बटुरवारी गांव में खेलने के दौरान तीन बच्चों ने जंगली फल खा लिया। जिससे तीनों बच्चों की तबीयत बिगड़ने लगी और मुंह से झाग निकलने लगा। जिसे परिजनों के द्वारा आनन-फानन में सदर अस्पताल अररिया लाया गया। जहां चिकित्सक के देखरेख में तीनों बच्चों का इलाज किया जा रहा है।
वही, ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर प्रदीप कुमार ने तीनों बच्चों को खतरे से बाहर बताया है।
लेकिन बच्चे की स्थिति गंभीरबनी हुई है। वही तीनों बच्चों में शामिल 4 वर्षीय बेचन कुमार शर्मा, 8 वर्षीय अभिनंदन कुमार व 6 वर्षीय निखिल कुमार बताएं जा रहे हैं
मामले को लेकर जानकारी देते हुए बच्चों की मां ने बताया कि शुक्रवार को तीनों बच्चे घर के बगल के फील्ड में खेलने गए थे। इसी दौरान तीनों बच्चों ने जंगली बगंडी का फल खा लिया। जब देर संध्या तीनों बच्चे घर वापस आया तो सो गए। जब बच्चों को रात्रि में खाना खाने के लिए जगाने गए तो तीनों बच्चे अचेत अवस्था में बिछावन पर पड़े थे और उनके मुंह से झाग निकल रहा था। जिसके बाद परिजनों के बीच अफरा तफरी मच गई। परिजोनों ने आनन-फानन में तीनों बच्चों को लेकर सदर अस्पताल अररिया मैं भर्ती कराया गया है। जहां चिकित्सक के देखरेख में तीनों बच्चे का इलाज किया जा रहा है। वही इलाज कर रहे चिकित्सक ने तीनों बच्चों खतरों से बाहर बताया























