नज़रिया न्यूज़ अमौर/पूर्णिया। संवाददाता कृष्णा ठाकुर। पूर्णिया जिला के अमौर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत झौवारी रामनगर बममा धार पुल जो पिछले 20 वर्षों से अधूरा पड़ा है इस इलाके के लिए काफी महत्वपूर्ण पुल है यह पुल कई पंचायत को भी जोड़ती है यह पुल प्रखंड एवं जिला मुख्यालय को भी जोड़ती है यह पुल बन जाने से कई पंचायत के लोगों की समस्या दूर हो सकती है स्थानीय ग्रामीण एवं समाजसेवी डॉक्टर मुख्तार आलम के अगवाई में विधानसभा के आंदोलनकारी एवं समाजसेवी युवा नेता इंजीनियर महफूज आलम अपनी टीम के साथ एवं जन स्वराज पार्टी के संयोजक एवं स्थानीय युवा नेता इंजीनियर शायक नश्तर उर्फ छोटू ने अपना पूरा युवा संगठन के साथ स्थानीय ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधि के साथ हजारों की संख्या में आज एक धरना प्रदर्शन का आयोजन किया
जिसमें सभी ग्रामीणों ने अपनी अपनी बातें रखी वहीं इंजीनियर महफूज आलम द्वारा जिला पदाधिकारी पूर्णिया एवं लोक शिकायत में मुख्यमंत्री डेस्क में जो शिकायत की थी इन सभी जगह से जो प्रतिक्रिया आए हैं जो इस पुल के काम के बारे में इंजीनियर महफूज आलम वह जानकारी को पब्लिक में साझा किया गया इस मामले में सभी आंदोलनकारी युवा नेता एवं समाजसेवी ने अपनी अपनी बातें रखी एवं सभी लोगों ने सरकार को अल्टीमेटम दिया कि अगर इस पुल को शीघ्र नहीं बनाया गया हम लोग इससे भी बड़ा धरना प्रदर्शन करेंगे प्रखंड मुख्यालय से लेकर जिला मुख्यालय तक धरना प्रदर्शन करेंगे वही सरकार को इस संबंधित मामले का समाधान शीघ्र करने के अल्टीमेट दिए वहीं ग्रामीण ने कहा हम लोग एक आंदोलन करके सरकार को चेतावनी दिए हैं
इस धरना कार्यक्रम में बैनर पोस्टर के साथ-साथ हजारों की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे वही इस आंदोलन को करवाने में डॉक्टर मुख्तार आलम एवं इंजीनियर महफूज आलम एवं युवा संगठन के अध्यक्ष इंजीनियर शायक नश्तर उर्फ छोटू पूरा युवा संगठन एवं पूरा टीम ने भाग लिया और हजारों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।