नज़रिया न्यूज़ अररिया मंटू राय।
शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक शुक्रवार को अररिया पहुंचे। जहां पलासी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पूर्णा नंद उच्च विद्यालय+2 सोहन्द्ररहाट और मध्य विद्यालय बरहकुम्बा सोहन्द्रर पहुंच कर शिक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान स्कूली बच्चियों ने अपर मुख्य सचिव केके पाठक का फूलों से स्वागत किया। केके पाठक ने बच्चियों से उनके आने की आगमन की सूचना के बारे में पूछा। इसके बाद केके पाठक द्वारा उच्च विद्यालय +2 सोहन्द्ररहाट के 10वीं और 11वीं क्लास के बच्चों से रूबरू हुए।पठन पाठन से संबंधित जानकारी ली गई। साथ ही विघालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक विपिन कुमार मांझी से स्कूल में बच्चों के अनुपात और शिक्षकों के हिसाब से प्रत्येक शिक्षक के लिए वर्ग कक्ष होने की जानकारी ली। साथ ही स्कूल की साफ-सफाई और शौचालय का भी जायजा लिया। साथ ही कम्प्यूटर कक्ष का भी जायजा लिया गया।
इस क्रम में अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने मध्य विद्यालय बरहकुम्बा सोहन्द्रर का भी जायजा लिया। स्कूल में मौजूद बच्चों से पठन-पाठन से संबंधित जानकारी लेते हुए एमडीएम संचालित मीनू की भी जानकारी ली।इस क्रम में उप विकास आयुक्त संजय कुमार, डीईओ राजकुमार, डीपीओ स्थापना रविरंजन, बीईओ प्रतिमा कुमारी, मुखिया राजू कुमार यादव, प्रधानाध्यापक मो सालिक अनवर, सहित सभी शिक्षक मौजूद थे। इस क्रम में सर्व प्रथम अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने प्राथमिक विद्यालय धुरगांव का जायजा लिया। जिसमें स्कूल में मौजूद शौचालय काफी गंदा पाए जाने पर प्रधानाध्यापक को फटकार लगाया। साथ ही अविलंब शौचालय को साफ सफाई करवाने की हिदायत दी।























