नजरिया न्यूज़ रुपौंली/पूर्णिया। ऋषि कपूर। थाना क्षेत्र के पतकेली गांव स्थित नहर के किनारे गुरूवार की सुबह पिकनिक मनाने गए अधेड का शव मिलने से सनसनी फैल गई है, मृतक के शरीर पर मारपीट के जख्म सहित सिर के पीछे से खून रिस रहा था तथा गले में गमछा लपेटा हुआ था। प्रथम द्रश्टया में मारपीट में उसकी मौत हो गई होगी, ऐसा अंदेशा जताया जा रहा है। साथ ही मृतक शराब पीने का भी आदी बताया जा रहा है तथा किसी से भी झगड पडना उसकी आदत थी। मृतक की पहचान बगल के गांव भवानीपुर थाना क्षेत्र के शेखपुरा सब्जीटोला का मो अफाक सब्जी उर्म 48 वर्ष, पिता मो अलाउदीन सब्जी के रूप में हुई है। शव मिलने की खबर पर एसडीपीओ संदीप कुमार गोल्डी सहित सभी पुलिस अधिकारी एवं फोरेंसिक टीम के लोग मौके पर पहुंचे तथा मामले की तहकीकात में जूट गए हैं।
इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। इस संबंध में ग्रामीणों एवं पतकेली गांव का मो रियाज ने बताया कि रूपौली-भवानीपुर सीमा क्षेत्र के पतकेली नहर के किनारे पतकेली, शेखपुरा, सब्जीटोला के लोग नववर्ष पर पिकनिक मनाने गए थे। उन्हीं के साथ मो अफाक सब्जी भी पिकनिक में शामिल होने गया था। इसमें गांव का ही डीजे भी बज रहा था। वह भी अपने खेत गया था, उसे भी पिकनिक मना रहे लोगों ने खाने के लिए बुला लिया गया। शाम को लगभग पांच बजे पिकनिक समाप्त हो गई तथा सभी लोग डीजे के साथ गांव वापस आ गये थे। तबतक वहां कोई घटना नहीं घटी थी। इधर मृतक की पत्नी बीबी शकीला खातून ने बताया कि उसे सुबह लगभग 8 बजे खबर आयी कि उसके पति को मार दिया है तथा पिकनिक स्थल पर शव पडा हुआ है। वह विलाप करते घटना स्थल पर गई, जहां उसका पति मृत पडा था।
घटना कैसे घटी कोई खुलकर बताने को तैयार नहीं है। घटना स्थल पर लगभग डेढ सौ की संख्या में खानेवाले जूठे पत्तल इधर-उधर फेके हुए थे। एक लूंगी भी जहां खाना बना था, उसी के पास पडी हुई थी, लूगी मृतक का बताया जा रहा है। लोगों को अंदेशा है कि पिकनिक स्थल पर पिकनिक मनाने के समय पीने-खाने का भी दौर चला होगा तथा मृतक के साथ किसी का झगडा हो गया है तथा झगडा करनेवाले द्वारा पिटाई किये जाने से उसकी मौत हो गई होगी। देखें पुलिस इस मामले में क्या खुलासा करती है। वही इस सम्बन्ध में एसडीपीओ संदीप कुमार गोल्डी ने बताया की मृतक के शरीर पर चोट के निशान से प्रथम द्रष्टया में हत्या प्रतीत हो रही है, जांच के बाद ही सही खुलासा हो पाएगा।