नजरिया न्यूज़ रुपौंली/पूर्णिया। ऋषि कपूर।
टी ई टी प्रारंभिक शिक्षक संघ प्रखंड इकाई रुपौली के क्रांतिकारी प्रखंड अध्यक्ष नितेश कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि नियोजित से विशिष्ट शिक्षक (राज्यकर्मी सहित अन्य सुविधाओं के लिए) बनने के लिए फरवरी – मार्च 2024 में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना द्वारा सक्षमता वन परीक्षा का आयोजन किया था जिसमें रुपौली प्रखंड के 500 शिक्षक उत्तीर्ण होने के पश्चात काउंसलिंग प्रकिया पूर्ण करने के बाद राज्यकर्मी बनने के इंतजार में थे ! वही औपबंधिक, पदस्थापन,और योगदान लेटर प्रखंड से मिलने के बाद एक इंक्रीमेंट को लेकर संशय के बीच दिनांक 01-01-25 को अपने ही विद्यालय में योगदान कर नियोजन वाद से मुक्त होकर राज्यकर्मी बनने के बाद शिक्षकों में खुशी का माहौल है ! अब शिक्षकों को एनपीएस का लाभ , समय -समय पर प्रोन्नति के साथ राज्यकर्मी जैसी तमाम सुविधाएं मिलेंगी ! अब शिक्षक अपने सुविधा अनुसार जिले के किसी भी विद्यालयो में स्थानांतरण करा सकेंगे ! राज्यकर्मी बनने के लिए सभी शिक्षकों को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं ! बिहार सरकार को बहुत बहुत धन्यवाद ! ओपीएस के लिए जारी रहेगा संघर्ष !