**आक्रोशित लोगों ने 112 नंबर की पुलिस गाड़ी को किया क्षतिग्रस्त
**ट्रक में लगाई आग
समस्तीपुर/दलसिंहसराय
(राज कुमार सिंह)
थाना क्षेत्र के विद्यापति नगर जाने वाले मार्ग सरदारगंज स्थित गुरुवार को क्षमता से अधिक मात्रा में गिट्टी लोड ट्रक के पलट जाने से ट्रक के नीचे दबकर मोटरसाइकिल सवार चाचा व भतीजा की दर्दनाक मौत हो गई।वंही ट्रक के नीचे फंसे व्यक्ति का आधे मोटरसाइकिल एवं पैर दिखाई दे रहा था।ट्रक पलटने की सूचना मिलते ही हजारों लोगों की भीड़ जुट गई।वंही घटना की सूचना मिलते ही थाने की पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से जेसीबी मशीन लगाकर बहुत ही मशक्कत से ट्रक के नीचे दबे व्यक्ति को बाहर निकाला।मृतक की पहचान बछवाड़ा थाना क्षेत्र के समसीपुर दियारा वार्ड 3 निवासी बीसो राय के पुत्र 35 वर्ष एवं चाचा पांचों राय 50 वर्ष के रूप में की गई।ट्रक के चालक एवं खलासी ट्रक के पलटते ही फरार हो गया।
इसी दौरान मृतक का शव निकलते ही आक्रोशित ग्रामीणों ने राष्ट्रीय उच्च पथ 28 स्थित सरदारगंज चौक पर शव को रखकर सड़क को जाम कर दिया।
घण्टों सड़क मार्ग अवरुद्ध रहा।दोनों ओर से आने जाने वाले लोग मार्ग बदलकर जाते देखे गए।इसी दौरान आक्रोशित लोगों ने पुलिस की 112 नम्बर की गाड़ी को भी तोड़फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया।इतना के बाद भी
ग्रामीणों के उग्र तेवर ने उक्त ट्रक में आग लगा दी।सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर काबू पाया।
घटना की सूचना मिलते ही मृतक की बहन रश्मि कुमारी ने घटनास्थल पर पहुंची और बताया कि मृतक गोपाल राय अपने शाला दीपक कुमार का घटनास्थल के बगल में गैरेज है,जहां ट्रेक्टर ठीक कराने अपने चाचा के साथ आया था।
वंही घटना के सम्बंध में अगल बगल के दुकानदारों ने बताया कि क्षमता से अधिक गिट्टी लोड ट्रक विद्यापति नगर की ओर से दलसिंहसराय की ओर आ रहा था।इसी क्रम में ट्रक में कुछ खराबी के कारण ट्रक अचानक से सड़क किनारे पलट गई।
इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने कहा कि दलसिंहसराय में बालू और गिट्टी की कालाबाजारी बड़े पैमाने पर की जाती है।जहां राष्ट्रीय उच्च पथ 28 पर लगभग 2 से तीन किलोमीटर तक गिट्टी व बालू का ओवर लोड ट्रक लगा रहता है।वंही उक्त धंधे में संलिप्त लोग गाड़ियों के इर्द गिर्द घुमते रहते हैं जोकि उक्त ओवर लोडेड गाड़ियों को छोटे मोटे और संकीर्ण मार्ग में ले जाते।जिससे अक्सर इस तरह की छोटी बड़ी घटनाएं होती रहती है।लेकिन पुलिस प्रशासन की इस ओर ध्यान नहीं पड़ता है।
पलासी थाना में व विभिन्न कार्यालयों में जनता दरबार आयोजित हुई है
संजय कुमार संवाददाता पलासी अररिया पलासी प्रखंड के विभिन्न कार्यालयों में शुक्रवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया।जनता दरबार...























