दुर्केश सिंह, संपादकीय प्रभारी नजरिया न्यूज़, किशनगंज।25 नवंबर।
शहर के वीर कुंवर सिंह बस स्टैंड के निकट एनएच 27 पर 23 नवंबर को टाउन थानाध्यक्ष का नियंत्रण अपनी बुद्धि और मन नहीं था। एक जनप्रतिनिधि ने उनके कार्य को ग़लत बताया तो वह अपना आपा खो बैठे। वे वह बोल गए जो मन और बुद्धि पर नियंत्रण रखने वाला बोल ही नहीं सकता। इस संदर्भ की शिकायत पुलिस अधीक्षक किशनगंज से की गई है।
जानकारी के मुताबिक
वाहन का चालान काटने से दुखी वाहन मालिक ने अपना पक्ष रखा। बात अनसुनी होने पर पीड़ित ने मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा और कार्रवाई की मांग की ।
यह जानकारी पीड़ित सह जन अधिकार पार्टी नेता व नप प्रतिनिधि इम्तियाज नसर ने दी।
वे किशनगंज एसपी सागर कुमार को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग किए हैं।
इम्तियाज नसर ने एसपी को आवेदन देने के बाद कहा कि रात के करीब 9:30 बजे मैं जुलजुली वार्ड संख्या 33 में क्रिकेट प्रोग्राम का उद्घाटन कर सदर अस्पताल किशनगंज में मरीज देखने हेतु जा रहा था। इस दौरान जब मैं बस स्टैंड किशनगंज से गुजर रहा था तो मैनें देखा कि बस स्टैंड में काफी भीड़ है।
उन्होंने कहा:
मैं एक जनप्रतिनिधि हूं।इस
नाते भीड़ देखने के लिए मैं अपने गाड़ी से सीट बेल्ट खोलकर उतरा और गाड़ी को सर्विस रोड पर खड़ा किया ।
इसी समय थाना प्रभारी किशनगंज संदीप कुमार ने बिना चेक किए ही वाहन का चालान कटवाकर मेरे हाथ में थमा दिया।
मैंने पूछा तो वे मेरे साथ बत्तमिजी करने लगे।
श्री नसर ने कहा:
मेरे पास गाड़ी के सारे कागजात थै। मैं सिट बेल्ट लगाकर बैठा था । इसके बावजूद उन्होंने
सिट बेल्ट नहीं लगाने का चलान काट दिया ।
उन्होंने कहा कि थाना प्रभारी, मेरे पुछने पर की ये चालान तो आपने गलत तरिके से काटा है, ये आपका मनमानी है।
श्री नसर ने कहा: इतना कहने पर थानाध्यक्ष ने मेरे साथ बत्तमिजी की । मेरे साथ तुम तड़ाक करते हुए बोले :
तुमको जिसके पास जाना है जाओं! मेरी शिकायत कर दो।
श्री नसर ने कहा:
किशनगंज थाना प्रभारी किशनगंज का इससे पहले भी दबंगई देखी गई है। वे बिना किसी कारण जनप्रतिनिधियों परेशान किया है।
पलासी थाना में व विभिन्न कार्यालयों में जनता दरबार आयोजित हुई है
संजय कुमार संवाददाता पलासी अररिया पलासी प्रखंड के विभिन्न कार्यालयों में शुक्रवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया।जनता दरबार...























