नज़रिया न्यूज कुर्साकांटा संवाददाता रंजन राज।
अररिया जिला इंडो-नेपाल की सीमा से सटा हुआ है। इस कारण खासकर नेपाल की ओर से भारतीय क्षेत्र में बड़े पैमाने पर तस्करी होती है। बॉर्डर पर एसएसबी की तैनाती के बावजूद तस्कर बाज नहीं आते हैं। शराब, नशीली दवा, गांजा, मवेशीयो समेत अन्य चीजों की तस्करी में सफल भी रहते है। ताजा मामला ये है कि
सोमवार की दैर रात नाका गश्ति के दौरान एसएसबी 52 वीं बीओपी लैलोखर के जवानों ने पोखर भिंडा मंडल टोला के निकट से नेपाल से तस्करी के उद्देश्य से ट्रैक्टर से लहसुन लेकर भारतीय क्षेत्र में आ रहे ट्रैक्टर को पीलर संख्या 169 के निकट से जब्त किया है। तस्करों के द्वारा नेपाल से भारत ला रहे ट्रैक्टर नो मैंस लैंड में पलट गया इधर नाका गश्ति में शामिल एसएसबी के जवानों ने लाइट से देखा कि लहसुन लदा ट्रैक्टर पलटा है। वहीं ट्रैक्टर का इंजन सहित कारोबारी अंधेरा का लाभ उठाते हुए नेपाल तरफ भागने में सफल रहे। जानकारी देते एसएसबी 52 वीं ई कंपनी बीओपी लैलोखर के इंस्पेक्टर केपी करुणेश ने बताया कि नाका गश्ति में शामिल जवानों से जानकारी मिली तो घटना स्थल पहुंचकर लहसुन लदा ट्रॉली को कब्जे में लेकर बीओपी लैलोखर लाया गया। जहां से कागजी प्रक्रिया पूर्ण करते हुए बरामद 125 बोरी में बंद लहसुन जिसमें प्रति बोरी 25 किलोग्राम कुल 3125 किलोग्राम लहसुन को मंगलवार को कस्टम कार्यालय फारबिसगंज भेजा गया है नाका गश्ति में हेड कांस्टेबल प्रवीण कुमार, कांस्टेबल धीरेंद्र प्रसाद व विजय वर्धन सहित अन्य मौजूद रहे।