= पत्रकार Ashok wankhede ने यूट्यूब पर the news launcher पर कहा- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री उद्योगपतियों के समक्ष प्रदेश के हित से नहीं करते समझौता
= यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से देश के नेताओं और नौकरशाही को सच बोलने की लेनी चाहिए प्रेरणा
=अमेरिका में अदानी पर अपनी एक कंपनी को कॉन्ट्रैक्ट दिलाने के लिए 25 करोड़ डॉलर की रिश्वत देने और इस मामले को छिपाने का आरोप लगा है
=हालाँकि अदानी समूह ने गुरुवार दोपहर एक बयान जारी कर इन आरोपों का खंडन किया है और कहा है कि सभी आरोप बेबुनियाद हैं
=अदानी पहले भारतीय कारोबारी हैं, जिन पर अमेरिका में इस तरह के गंभीर आरोप तय हुए हैं
दुर्केश सिंह, संपादकीय प्रभारी नजरिया न्यूज, 21नवंबर।
झूठ बोलना 420 या अपराध कब बनेगा? ऐसा हो गया तो सांसद ही लगभग आधी खाली हो जाएगी।यह बात पत्रकार Ashok wankhede ने यूट्यूब पर the news launcher पर बातचीत के दौरान कही।वे अमेरिका में एक भारतीय उद्योगपति तय आपराधिक मामले को झूठग हो जाने की बात कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने कहा:
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री उद्योगपतियों के समक्ष प्रदेश के हित से समझौता नहीं करते। राहुल गांधी भी ऐसी बात कहते हैं। लेकिन उनके मुख्यमंत्रियों को राहुल गांधी की भावनाओं से कोई मतलब नहीं है। ऐसे आरोप से यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बरी हैं। महाराष्ट्र में महाघाड़ी की सरकार आ गई तो अडानी के खिलाफ बोल रहे राहुल गांधी कार्रवाई करवा पाएंगे। अडानी को बचाने के लिए शररद पवार आगे आ जाएंगे।
पत्रकार श्री अशोक, गौतम
अदानी को अमेरिका में बुरी तरह से घिर जाने के मामले की चल रही विश्व में चर्चा मामले की विवेचना कर रहे थे।
उन्होंने कहा: अमेरिका के लिए अमरेका के इंवेस्टमेंटरों की सुरक्षा और सर्वोच्च है, प्रथम प्राथमिकता है।
गौतम अडानी हमारे देश के है।हमारे देश के प्रतिष्ठित नागरिक पर दूसरे देश में आरोप झूठा हो जाए। देश से बाहर देश के नागरिक पर कुछ नहीं होना चाहिए।
दरअसल,अमेरिका में अदानी पर अपनी एक कंपनी को कॉन्ट्रैक्ट दिलाने के लिए 25 करोड़ डॉलर की रिश्वत देने और इस मामले को छिपाने का आरोप तयहुआ है।
हालाँकि अदानी समूह ने गुरुवार दोपहर एक बयान जारी कर इन आरोपों का खंडन किया है और कहा है कि सभी आरोप बेबुनियाद हैं। अंतरराष्ट्रीय मीडिया के अनुसार अदानी पहले भारतीय कारोबारी हैं, जिन पर अमेरिका में इस तरह के गंभीर आरोप लगे हैं।
भारत के दूसरे नंबर के सबसे अमीर शख़्स गौतम अदानी एक बार फिर मुसीबत में घिरे नज़र आ रहे हैं।
अदानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदानी और उनके भतीजे सागर अदानी और छह अन्य लोगों पर न्यूयॉर्क की अदालत में इन्डाइटमंट (आरोप पत्र) दाखिल किए गए हैं।