बिहार, किशनगंज -मनरेगा योजना से सभी ग्राम पंचायतों में खेल मैदान का होगा निर्माण
बीरेंद्र पांडेय, शिक्षा संवाददाता, 20नवंबर।
स्पर्श गुप्ता, भाप्रसे उप विकास आयुक्त, किशनगंज की अध्यक्षता में सभी कार्यक्रम पदाधिकारियों एवं सहायक अभियंताओं के साथ मनरेगा के विभिन्न महत्वपूर्ण आयामों की समीक्षा की गयी।यह जानकारी बैठक संपन्न होने के बाद आधिकारिक सूत्रों ने दी।
जानकारी के मुताबिक समीक्षा के क्रम में सभी कार्यक्रम पदाधिकारियों को जिलान्तर्गत सभी पंचायतों में विभाग द्वारा खेल मैदान हेतु निर्धारित तीन श्रेणियों एवं न्यूनतम चार प्रकार के अवयवों के निर्माण हेतु स्थल चिन्हित करने हेतु सभी मुखिया सहित अन्य जनप्रतिनिधियों का सहयोग प्राप्त करने का निदेश दिया गया। विभागीय निदेशानुसार खेल मैदान संबंधी सभी योजनाओं का शुभारंभ माह दिसम्बर, 2024 के प्रथम सप्ताह में एक साथ किया जाना है।सभी कार्यक्रम पदाधिकारियों को सभी आवश्यक तैयारी माह नवम्बर, 2024 के अंत तक पूर्ण कर लेने का निदेश दिया गया । साथ ही खेल मैदान संबंधी योजनाओं की प्रविष्टि किये गये ऑकड़ों की पुनः जाँच करने का भी निदेश दिया गया।
उक्त समीक्षात्मक बैठक में निदेशक, डीआरडीए एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, मनरेगा मुख्य रूप से मौजूद थे।
भाप्रसे उप विकास आयुक्त स्पर्श गुप्ता ने अध्यक्षता करते हुए सभी मनरेगा के विभिन्न महत्वपूर्ण आयामों की समीक्षा की ।
समीक्षा के क्रम में सभी कार्यक्रम पदाधिकारियों को जिलान्तर्गत सभी पंचायतों में विभाग द्वारा खेल मैदान हेतु निर्धारित तीन श्रेणियों एवं न्यूनतम चार प्रकार के अवयवों के निर्माण हेतु स्थल चिन्हित करने हेतु सभी मुखिया सहित अन्य जनप्रतिनिधियों का सहयोग प्राप्त करने का निदेश दिया गया।
खेल मैदान संबंधी सभी योजनाओं का शुभारंभ दिसंबर, 2024 के प्रथम सप्ताह में एक साथ किया जाना है।
सभी कार्यक्रम पदाधिकारियों को सभी आवश्यक तैयारी नवम्बर, 2024 के अंत तक पूर्ण कर लेने का निदेश दिया गया है। साथ ही खेल मैदान संबंधी योजनाओं की प्रविष्टि किये गये ऑकड़ों की पुनः जाँच करने का भी निदेश दिया गया। उक्त समीक्षात्मक बैठक में निदेशक, डीआरडीए एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, मनरेगा उपस्थित थे।