प्रतिभा सिंह, संवाददाता नजरिया न्यूज, 20ननवंबर
दिल्ली में प्रदूषण अभी और बढ़ सकता है। सोमवार को सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद आज से दिल्ली, नोएडा ही नहीं, गुरुग्राम, मेरठ तक के सभी स्कूलों को बंद कर दिया गया है।
दिल्ली मे वायु प्रदूषण को लेकर सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई जिसमें कोर्ट ने सरकारों को जमकर फटकार लगाई। दिल्ली सरकार ने रविवार को नौवीं क्लास तक के सभी स्कूलों को बंद करने और ऑनलाइन क्लासेज करने का आदेश दिया था।
सरकार ने 11वीं और 12वीं क्लास के लिए छात्रों को स्कूल आने पर पाबंदी नहीं लगाई थी। लेकिन कोर्ट की फटकार के बाद सोमवार को दिल्ली की सीएम आतिशी ने आदेश जारी किया जिसमें कहा गया कि शहर में बढ़ते प्रदूषण स्तर के बीच कक्षा 10 और 12 के छात्रों के लिए क्लासेस भी ऑनलाइन आयोजित होंगे।
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ‘कल से कक्षा 10 और 12 के लिए भी फिजिकल क्लासेस सस्पेंड रहेंगे । पढ़ाई ऑनलाइन होगी।
दिल्ली विश्वविद्यालय ने भी फैसला किया है कि दिल्ली और एनसीआर में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) चिंताजनक रूप से उच्च सूचकांक तक बिगड़ गया है। छात्रों के व्यापक हित में, यह निर्णय लिया गया है कि कक्षाएं शनिवार, 23 नवंबर, 2024 तक ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाएंगी।
बढ़़ते प्रदूषण के चलते नोएडा में स्कूल बंद करने का आदेश दिया गया है। जिला अधिकारी मनीष वर्मा ने 23 नवंबर तक स्कूल बंद करने का आदेश दिया। क्लासेज आनलाइन चलते रहेंगे।गौतमबुद्ध नगर के सभी स्कूलों को बंद कर दिया गया है। मेरठ में 12वीं तक के स्कूल बंद रहेंगे । ,
हापुड़ में भी अत्यधिक कोहरे और प्रदूषण के चलते जनपद हापुड़ में कक्षा 1 से 12वी तक के सभी स्कूल कल बंद रहेंगे।
जिला विद्यालय निरीक्षक ने जारी किया आदेश:
प्रदूषण के चलते गौतमबुद्ध नगर के सभी स्कूलो को 23 नवंबर तक बंद दिया गया है।
गुरुग्राम, फरीदाबाद, सोनीपत में भी स्कूलों को बंद करने का यह आदेश लागू किया गया है। गुरुग्राम प्रशासन ने 19 नवंबर से पहली से पांचवीं तक के स्कूलों को ऑनलाइन क्लास कराने के निर्देश जारी किए हैं। शिक्षा विभाग ने इस संबंध में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया है।























