वीरेंद्र चौहान नजरिया न्यूज ब्यूरो, 13नवंबर।
किशनगंज में आज भूमि दस्तावेज डिजिटाइजेशन कार्य पूर्ण करने का निर्णय लिया गया।इस निर्णय को ऐतिहासिक उपलब्धि मानी जा रही है। जानकारी के मुताबिक जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में राजस्व विभाग की बैठक डीएम कार्यालय वेश्म में आयोजित की गई।बैठक में राजस्व विभाग के द्वारा संचालित योजनाओं की गहन समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में दो दिनों के अंदर सभी खतियान का स्कैनिंग का कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया गया तत्पश्चात जमाबंदी का स्कैनिंग का कार्य शुरू करने का निर्देश दिया गया।
वहीं समीक्षा के दौरान बताया गया कि म्यूटेशन में किशनगंज जिला के अंतर्गत सभी प्रखंडों में 11नवंबर तक कुल 2,78,659 एप्लीकेशन प्राप्त हुए जिसमें 1,46,795 एप्लीकेशन को डिस्पोज कर दिया गया है।
जिला पदाधिकारी के द्वारा प्रत्येक सप्ताह लगभग 200 पेंडिंग एप्लीकेशन को निष्पादन करने का निर्देश दिया गया
परिमार्जन प्लस स्टेटस में 11नवंबर तक कुल 15621 एप्लीकेशन प्राप्त हुए हैं जिसमें 4519 एप्लीकेशन को डिस्पोज कर दिया गया है। जिला पदाधिकारी के द्वारा पेंडिंग एप्लीकेशन को तीन दिनों के अंदर शत प्रतिशत पूर्ण करने का निर्देश दिया गया।
ई-मापी रिपोर्ट में 11 नवंबर तक कुल 367 एप्लीकेशन पेंडिंग है जिसमें से आठ एप्लीकेशन अप्रूव हो चुका है। जिलाधिकारी के द्वारा सभी पेंडिंग एप्लीकेशन के मापी का डेट निकल कर निष्पादन करने का निदेश दिया गया।
आधार सीडिंग के अंतर्गत 11नवंबर तक कुल सर्वे कार्य की भी समीक्षा की गई सबसे ज्यादा बहादुरगंज के द्वारा आधार सीडिंग का कार्य किया गया है।
लगान वसूली में किशनगंज जिला के अंतर्गत सभी प्रखंडों में कुल 13.69% किया गया है। 10% से काम लगान वसूली करने वाले प्रखंडों को एक सप्ताह के अंदर लगान वसूली करने हेतु आवश्यक कदम उठाने का निदेश दिया गया।
जिलाधिकारी के द्वारा किशनगंज जिला में महानंदा नदी एवं अन्य नदियों में जल स्तर में हुई वृद्धि के फलस्वरूप उत्पन्न बाढ़ की स्थिति से क्षतिग्रस्त एवं आवासीय मकान के लिए गृह स्वामी को गृह क्षति अनुदान के भुगतान हेतु जल्द से जल्द अभिलेख तैयार कर मुआवजा देने का निदेश दिया गया।
बैठक में प्रभारी पदाधिकारी आपदा एवं सभी सीओ उपस्थित थे।