समस्तीपुर/दलसिंहसराय
(राज कुमार सिंह)
थाना की पुलिस ने गश्ती के दौरान दो युवकों को एक देशी कट्टा एवं तीन कारतूस के साथ गिरफ्तार किया।इस सम्बंध में डीएसपी नजीब अनवर ने अपने कार्यालय पर मंगलवार को देर शाम को प्रेसवार्ता कर बताया कि सत्यम कुमार विद्यापतिनगर में शादी करने जा रहा था।इसी दौरान उसने शादी में जाने के क्रम में दलसिंहसराय के बिस्कोमान रोड में एक कोचिंग संस्थान में आर्म्स को छुपा कर रख दिया गया था। शादी करने के बाद लौटने के क्रम में छुपाये गये हथियार को लेकर कोंचिग से बाहर निकल रहा था।इसी बीच रात्रि गश्ती की टीम ने सत्यम कुमार और उसके साला शिवम कुमार को हलचल की स्थिति को देख रोका और उससे पूछताछ करने लगे और तलासी के क्रम में हथियार बरामद किया।इसके उपरांत दोनों को विधिवत गिरफ्तार किया गया। उक्त दोनों युवकों के पास से दो मोबाईल भी बरामद किया गया है। इस संबंध में उपर थानाध्यक्ष के द्वारा प्राथमिकी दर्ज कर दोनों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है। डीएसपी ने बताया कि एक देशी कट्टा और तीन कारतूस व दो मोबाईल बरामद किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्त में सत्यम कुमार हसनपुर थाना के सकरपूरा का निवासी है, जबकि शिवम कुमार मंसूरचक बेगूसराय के आशापुर का बताया गया है। छापामारी दल में थाना के अपर थानाध्यक्ष शम्भूनाथ सिंह, पीटीसी संजय कुमार राय, गृहरक्षक उमेश प्रसाद सिन्हा, गृहरक्षक सरोज कुमार, गृहरक्षक अमरजीत कुमार आदि शामिल थे।
नई दिल्ली -भारत पर्व 2026 का समापन समारोह 31 जनवरी 2026 को होगा
= उपराष्ट्रपति समापन समारोह में मुख्य अतिथि होंगे प्रतिभा सिंह संवाददाता नजरिया न्यूज नई दिल्ली,30जनवरी। पर्यटन मंत्रालय गणतंत्र दिवस समारोह...























