जिला पदाधिकारी द्वारा अंचल एवं अनुमंडलवार म्यूटेशन एवं परिमार्जन तथा ई-मापी की अद्यतन प्रगति एवं उपलब्धि की विस्तृत समीक्षा किया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा समीक्षा के क्रम सर्व प्रथम जिले में म्यूटेशन केस के निष्पादन की समीक्षा की गई।समीक्षा के क्रम में जिला पदाधिकारी द्वारा संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि नामांतरण से संबंधित आवेदन निष्पादन हेतु लंबित है उसका निष्पादन निर्धारित समय सीमा के अंदर करना सुनिश्चित करें। समीक्षा के क्रम में पाया गया कि सबसे ज्यादा अंचल पूर्णिया पूर्व, के० नगर अंचल एवं अमौर अंचल सेआवेदन निष्पादन हेतु लंबित है।
जिला पदाधिकारी द्वारा सभी अंचलों में चिन्हित किया गया कि किस स्तर से नामांतरण से संबंधित आवेदन निष्पादन हेतु लंबित है। इस क्रम में पाया गया कि पूर्णिया पूर्व अंचल में अंचलाधिकारी के ,अंचल निरीक्षण के पास एवं हल्का पांच के राजस्व कर्मचारी के पास ज्यादा आवेदन निष्पादन हेतु लंबित है।
इसी प्रकार के०नगर अंचल में अंचल अधिकारी के अंचल निरीक्षक तथा सबसे ज्यादा राजस्व कर्मचारी हल्का नंबर 14 के पास आवेदन निष्पादन हेतु लंबित पाया गया। अमौर अंचल में अंचलाधिकारी के पास तथा सबसे ज्यादा हल्का नंबर 23 के राजस्व कर्मचारी के पास ज्यादा आवेदन निष्पादन हेतु लंबित पाया गया।
जिला पदाधिकारी द्वारा अंचल अधिकारी पूर्णिया पूर्व, के०नगर तथा अमौर से कारण पृच्छा करने का निर्देश दिया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं भूमि सुधार उप समाहर्ता को निर्देशित किया गया कि लम्बे समय से नामांतरण हेतु लंबित वादों का केस टू कैसे स्टडी कर समीक्षा करना सुनिश्चित करें।
समीक्षा के दौरान अंचलाधिकारी तथा राजस्व अधिकारियों के द्वारा अनावश्यक रूप से लंबित पाए जाने पर संबंधित राजस्व कर्मचारी तथा अंचलाधिकारी पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा जिस भी हल्का में अंचल के औसत से ज्यादा नामांतरणवाद आवेदन लंबित पाया गया है उनसे भी स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया गया ।
जिला पदाधिकारी द्वारा सभी अंचल अधिकारियों को उनके लॉगिन में लंबित आवेदनों को उसी दिन निष्पादित करने का निर्देश दिया गया। बैठक में सभी भूमि सुधार उप समाहर्ता तथा अंचल अधिकारियों के नामांतरण कार्यों के रैंकिंग के आधार पर समीक्षा किया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं भूमि सुधार उप समाहर्ता तथा अंचल अधिकारियों को 15 नवम्बर 2024 तक लम्बित मामलों का निष्पादन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है।
जिला पदाधिकारी द्वारा सभी अंचलाधिकारी को निर्देश दिया गया कि म्यूटेशन, परिमार्जन तथा ई-मापी के लिए आवेदन देने वाले लोगों की सुविधा एवं सहुलियत के लिए पूर्व में दिए गए निदेश के आलोक में अपने-अपने अंचलों में फ्लेक्स बोर्ड लगा कर सहायता केंद्र क्रियाशील कर फोटो ग्राफ भेजने का निर्देश दिया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा सभी वरीय पदाधिकारियों,अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिया गया अंचल कार्यालयों तथा हल्का कार्यालयों का निरन्तर औचक निरीक्षण करना सुनिश्चित करें।
निरीक्षण के क्रम में अंचल कार्यालयों में गड़बड़ी करने वालों की भूमिका को चिन्हित करने का निर्देश दिया गया । जिला पदाधिकारी द्वारा अपर समाहर्ता पूर्णिया तथा प्रभारी पदाधिकारी जिला राजस्व शाखा पूर्णिया को प्रतिदिन सभी राजस्व कर्मचारी एवं अंचल अधिकारियों और भूमि सुधार उप समाहर्ता के साथ समन्वय स्थापित कर लम्बित मामलों का त्वरित गति से निष्पादन कराने का निर्देश दिया गया।
जिला पदाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि किसी भी परिस्थिति में म्यूटेशन केस के निष्पादन में अनावश्यक विलंब तथा किसी भी प्रकार के भ्रष्टाचार को स्वीकार्य नहीं किया जाएगा। म्यूटेशन एवं परिमार्जन तथा ई-मापी में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी पाए जाने पर संबंधित पदाधिकारियों एवं राजस्व कर्मियों पर कड़ी कार्रवाई करने की जिलाधिकारी द्वारा चेतावनी दिया गया है।
बैठक में उप विकास आयुक्त, सहायक समाहर्ता,अपर समाहर्ता पूर्णिया, अनुमंडल पदाधिकारी एवं भूमि सुधार उपसमाहर्ता सदर पूर्णिया, प्रभारी पदाधिकारी जिला राजस्व शाखा पूर्णिया तथा अंचलाधिकारी पूर्णिया पूर्व अमौर, के०नगर और सभी अनुमंडल पदाधिकारी, डीसीएलआर सीओ तथा संबंधित पदाधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उपस्थित थे।