समस्तीपुर/दलसिंहसराय
(राज कुमार सिंह)
उजियारपुर थाना क्षेत्र के एस एच 88 के शहबाजपुर गांव के समीप गत 23 जनवरी को ड्राई फ्रूट लोडेड पिकअप लूट की घटना का सफल उद्भेदन करते हुए पुलिस ने संलिप्त तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया।इस सम्बंध में डीएसपी नजीब अनबर नेमंगलवार को देर शाम को अपने कार्यालय पर प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुए बताया कि गत 23 जनवरी को शहवाजपुर गांव स्थित ड्राय फ्रूट लोडेड पिकअप लूट की घटना को सफल उद्भेदन करते हुए तीन अपराधियों को कांड में प्रयुक्त स्कॉर्पियो समेत लूटी गई पिकअप सहित गिरफ्तार किया है।लुटा गया दो मोबाइल ,16 कार्टून तेल, 3 कार्टून नमकीन पिस्ता,53 पैकेट बादाम 3 पैकेट खजूर,71 पैकेट किसमिस,16 पैकेट काज,23 बंडल जीरा सहित अन्य ड्राय फ्रूट सामग्री बरामद किया गया।
साथ ही उन्होंने कहा कि लूटी गई पिकअप पटना से खगड़िया जा रही थी।जहां उक्त अपराधियों ने स्कॉर्पियो से पीछा कर पिकअप चालक को स्कॉर्पियो में बिठा लिया और अपने अन्य सहयोगियों के साथ पिकअप लेकर फरार हो गया।घटना की सूचना मिलते ही मेरे द्वारा एसआईटी टीम गठित किया गया था और घटना का सफल उद्भेदन किया गया।गिरफ्तार अभियुक्त में जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के खदियाही वार्ड 8 निवासी रामबहादुर महतो के पुत्र सत्यप्रकाश, सुरौली वार्ड 1 निवासी रामसगुन सिंह के पुत्र मिथिलेश कुमार एवं भुसवर निवासी जागेश्वर दास के पुत्र राम राजन कुमार को लूट के सामान के साथ गिरफ्तार किया गया है।छापेमारी दल में उजियारपुर, दलसिंहसराय, विभूतिपुर एवं अंगार घाट के थानाध्यक्ष एवं उजियारपुर एसआई राजीव लाल पंडित, चिरंजी तिवारी, शकील अहमद एवं राजीव रंजन सहित अन्य पुलिस कर्मी शामिल है।
नई दिल्ली -भारत पर्व 2026 का समापन समारोह 31 जनवरी 2026 को होगा
= उपराष्ट्रपति समापन समारोह में मुख्य अतिथि होंगे प्रतिभा सिंह संवाददाता नजरिया न्यूज नई दिल्ली,30जनवरी। पर्यटन मंत्रालय गणतंत्र दिवस समारोह...























