नज़रिया न्यूज संतोष यादव,भवानीपुर/पूर्णिया।
भवानीपुर प्रखंड क्षेत्र के सोनमा पंचायत के मध्य विद्यालय सोनमा में सरकारी राशि का घोटाला विद्यालय के प्रधान एवं उसके पुत्र के द्वारा किया गया है । मामले का खुलासा विद्यालय के दो शिक्षकों गुरुदेव सिंह एवं पूर्व विद्यालय प्रधान विनय पासवान के द्वारा आरटीआई से किया गया है। मामले को लेकर विद्यालय के शिक्षक गुरुदेव सिंह एवं पूर्व प्रधान विनय पासवान ने प्रखंड से लेकर शिक्षा सचिव पटना तक को आवेदन दिया है । विद्यालय के शिक्षक गुरुदेव सिंह एवं विनय पासवान ने बताया कि विद्यालय प्रधान विघ्नेश कुमार और उसके पुत्र देवव्रत कुमार ने मिलकर विद्यालय के एमडीएम में प्रत्येक महीने ज्यादा छात्रों की उपस्थिति बनाकर सरकारी राशि का उठाव करता है । उन्होंने बताया कि विद्यालय के दो कमरों में स्टोन लगाने के लिए एक लाख 36 हजार 140 रुपया आवंटित किया गया था । आवंटित राशि मे भी विद्यालय प्रधान के द्वारा घोटाला कर लिया गया है विद्यालय के शिक्षक ने बताया कि भवानीपुर के गणपति इंटर प्राइजेज के नाम पर फर्जी बिल बनाकर विद्यालय प्रधान के द्वारा सरकारी राशि का अवैध उठाव कर लिया गया है । विद्यालय के शिक्षकों ने बताया कि विद्यालय विकास मद में 75 हजार रुपया बर्ष 2023 में आवंटित किया गया था जिसका घोटाला विद्यालय प्रधान और उसके पुत्र के द्वारा कर लिया गया । विद्यालय के शिक्षकों ने बताया कि विद्यालय प्रधान और उसके पुत्र के द्वारा विद्यालय के शिक्षकों को जबरन विद्यालय के छात्रो उपस्थिति पंजी में ज्यादा छात्रों की उपस्थिति बनाने के लिए दवाब दिया जाता है । जिस वजह से सभी शिक्षक छात्रों की उपस्थिति बनाना ही छोड़ दिये हैं । जिसका फायदा उठाकर विद्यालय प्रधान और उसका पुत्र मनमाने तरीके से छात्रों की उपस्थिति बनाकर ज्यादा रुपया का उठाव एमडीएम से कर रहा है।
मामले को लेकर विद्यालय के शिक्षकों ने भवानीपुर बीईओ, पूर्णियाँ डीएम, शिक्षा सचिव पटना, डीपीओ पूर्णियाँ को सभी साक्ष्य के साथ आवेदन दिया है । इस बावत विद्यालय प्रधान विघ्नेश कुमार ने कहा कि हम बाहरी आदमी हैं इसलिए विद्यालय के शिक्षकों के द्वारा उन्हें बेवजह प्रताड़ित किया जाता है । उन्होंने कहा कि उनके ऊपर लगाये गए सभी आरोप निराधार हैं यह जांच का विषय बनता है । विद्यालय प्रधान ने कहा कि वह हृदय रोग से ग्रसित हैं जिस वजह से वह अपने सहयोग के लिए अपने पुत्र को साथ रखते हैं ।
इस संबंध में पूछे जाने पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रामप्रबोध यादव ने कहा कि मामले की जांच किया जायेगा । जांचोपरांत दोषी के बिरुद्ध कार्रवाई किया जायेगा ।