=सड़क निर्माण कार्य में भारी लागत पर मंहगाई को कोस रहे थे बुजुर्गगण
वीरेंद्र चौहान, नजरिया न्यूज ब्यूरो, 27अक्टूबर।
स्थानीय सांसद *डॉ मोहम्मद जावेद आज़ाद और विधायक इजहारूल हुसैन* एवं कोचाधामन क्षेत्र के विधायक इज़हार अशफी ने किशनगंज प्रखंड अंतर्गत एमआरएल 40-टी02 से कुलामनी इंसानपुर होते हुए छागलिया तक सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया । 5.520 किमी लंबी सड़क का निर्माण कार्य 3 करोड़ 36 लाख 93 हजार रुपये कराने का ठेका हुआ है।
इस मौके पर लगभग सभी स्थानीय जनप्रतिनिधि, वरिष्ठ नेतागण, एवं बड़ी संख्या क्षेत्र वासियों की मौजूदगी रहीं।
उल्लेखनीय है कि शिलान्यास के दौरान कुछ स्थानीय जनप्रतिनिधि सड़क निर्माण कार्य के लिए स्वीकृत राशि की आपस में चर्चा कर रहे थे। वहीं बुजुर्गगण 5.520 किमी लंबी सड़क के निर्माण पर लगभग 3 करोड़ 37लाख रुपये व्यय होने की जानकारी पर मंहगाई को कोस रहे थे।























