संजय कुमार संवाददाता पलासी अररिया
शनिवार को पलासी थाना परिसर में भूमि विवादों का निपटारे को लेकर जनता दरबार आयोजित किया गया है वहीं अंचल अधिकारी सुशील कांत सिंह ने कहा कि जनता दरबार में बारह मामलों की सुनवाई की गई और आठ मामलों का आन द स्पॉट निष्पादन कर दिया गया है वहीं साक्ष्य के अभाव में चार मामले लंबित रहे हैं जिसकी सुनवाई अगले जनता दरबार में की जायेगी वहीं सुनवाई के दौरान थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार व आरओ विदिशा सिंह व सीआई पवन पंडित एवं अन्य उपस्थित थे





















