संजय कुमार संवाददाता पलासी अररिया
पलासी थाना क्षेत्र के धरमगंज में शादीशुदा दो बच्चे की माँ को उसी गांव के युवक द्वारा बल पूर्वक अगवा करने का मामला सामने आया है वहीं अगवा की गई महिला की सास गीता देवी पति गयानंद मंडल ने मुख्य आरोपी दर्शन कुमार दास सहित अन्य पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है वहीं घटना बीते 15 अक्टुबर की बताई गई है वहीं आरोपितों में दर्शन कुमार दास व गोपाल ततमा व प्रसाद ततमा अर्जुन कुमार ततमा गंगा दास व अशोक दास शामिल हैं दर्ज प्राथमिकी में सुचिका गीता देवी ने कहा है कि मेरा लड़का धीरेन मंडल की शादी ताराबाड़ी थाना के फुलवारी गांव निवासी बिरेंद्र मंडल की पुत्री चंपा देवी के साथ हुई है वहीं मेरी बहू चंपा देवी की दो संतानें हैं और 15 अक्टुबर को संध्या सात बजे संध्या दर्शन कुमार दास मेरे आंगन में घुस कर मेरी बहू का हाथ पकड़ कर बल पूर्वक अगवा कर ले जाने लगा तो मेरी बहू हाथ झटक कर किसी तरह भाग कर अपने घर में घुस गई और दर्शन कुमार दास फिर से घर में घुस कर बहू के साथ ही 60 हजार रुपये नगदी समेत जेवर आदि लेकर चला गया है वहीं पलासी थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने कहा कि अपहृता चंपा देवी को बरामद करने के साथ ही मुख्य आरोपी दर्शन कुमार दास को गिरफ्तार कर लिया गया है





















