राजकुमार
कटिहार जिला प्रभारी
कल यानी 1 फरवरी से इंटर की परीक्षा आरंभ हो रही है। जिसको लेकर सभी केन्द्रों में परीक्षा की तैयारी जोर शोर से चल रही है। इसी क्रम में मंगलवार को बारसोई अनुमंडल कार्यालय से सेट उत्क्रमित मध्य विद्यालय भाग बारसोई में प्रधानाध्यापक द्वारा विद्यालय के चारों ओर बांस के माध्यम से बेरीकेटिंग लगाने की व्यवस्था करते हुए पाया गया। इस संबंध में प्रधानाध्यापक सैयद रेजा ने बताया कि हम लोगों के द्वारा तैयारी पूरी कर ली गई है। हमारे सेंटर में अनुमंडल क्षेत्र के विद्यालय की छात्राएं परीक्षा देंगी। चाक-चौबंद व्यवस्था की तैयारी चल रही है। प्रशासन द्वारा पुलिस फोर्स लगाए जाएंगे तथा न्यायिक दंडाधिकारी की भी व्यवस्था की जाएगी।
उन्होंने कहा कि हम लोग पूरी तरह से सुरक्षा के इंतजाम कर रहे हैं। ताकि कदाचार मुक्त परीक्षा हमारे यहां हो, तथा प्रशासनिक पदाधिकारी को किसी प्रकार की शिकायत का मौका नहीं मिले। बता दें कि अनुमंडल मुख्यालय बारसोई में कुल 7 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इन सभी केन्द्रों में लगभग शत प्रतिशत लड़कियां परीक्षा देगीं। ज्ञात हो कि बारसोई अनुमंडल क्षेत्र के चारों प्रखंड के प्लस टू उच्च विद्यालय और इंटर महाविद्यालय के छात्राओं का केंद्र अनुमंडल मुख्यालय में ही बनाया जाता है। बता दें कि बता दें कि प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय बारसोई, प्लस टू उच्च विद्यालय बारसोई, उत्क्रमित मध्य विद्यालय भाग बारसोई, उत्क्रमित मध्य विद्यालय मौलाना पुर,आदर्श मध्य विद्यालय बारसोई घाट, कन्या मध्य विद्यालय बारसोई बाजार तथा मिरेकल पब्लिक स्कूल बारसोई को परीक्षा का केंद्र बनाया गया है।























