नजरिया न्यूज आकाश बाबा रानीगंज।
रानीगंज थाना में दर्ज कांड संख्या47/22 नाबालिक अपहरण मामलें में रानीगंज पुलिस ने गुप्त सूचना पर रविवार की देर रात्री को तमघट्टी निवासी सानू कुमार सिंह उर्फ सोनू को गिरफ्तार करने में कामयाबी मिला है।जिसे आवश्यक पूछताछ के बाद सोमवार को न्यायिक हिरासत में अररिया भेजने की बात थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया।
क्या है मामला……
17फरवरी 2022 को 14वर्षीय नाबालिक लड़की अपनी माँ व मौसी के साथ नानी के घर जा रहीं थी की दुकान पर पिता से मुलाकात करने जा रही थी।इतने में तमघट्टी गांव का सानू कुमार सिंह चार लड़का के साथ मोटरसाइकिल से आया ।और लड़की को खींचकर गाड़ी में गलत नियत के इरादे से बैठा लिया।माँ मौसी के विरोध करने पर धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया।जबतक मै दुकान से निकलता ।तब तक में लड़की को लेकर दक्षिण दिशा की ओर भाग निकला।बाजार के लोग पीछा किया।लेकिन भागने में सफल रहे।नाबालिक लड़की के पिता के बयान पर रानीगंज थाना में केश दर्ज हुआ था।























