नजरिया न्यूज़
धमदाहा/ पुर्णिया ।
धमदाहा के पूर्व विधायक सूर्य नारायण सिंह यादव गुरुवार को पंचतत्व में विलय हो गए। परिवार एवं क्षेत्र के हजारों लोगों के बीच उनके पैतृक गांव माधव नगर में उनके बड़े संजय यादव ने मुखाग्नि दिया।
इस मौके पर क्षेत्र के राजनीतिक हस्तियों के साथ-साथ ब्यूरोंकरेट एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने नम आंखों से उन्हें अंतिम विदाई। मौके पर धमदाहा के पूर्व विधायक दिलीप कुमार यादव सहरसा के सेवानिवृत्ति कमिश्नर ललन जी, भवानीपुर के पूर्व प्रमुख अवधेश मंडल सहित आसपास इलाके के कई गणमान्य लोग मौजूद थे। उनके निधन पर लोगों ने गहरी संवेदना व्यक्त की है।
संवेदना व्यक्त करने वालों में बहादुरपुर गांव के उनके मित्र रणविजय प्रताप सिंह, रुपौली विधायक बीमा भारती, पूर्व प्रमुख भवानीपुर दीपक कुमार सुमन, प्रोफेसर घनश्याम यादव, प्रोफेसर भावेश, पूर्व सरपंच संदीप कुमार यादव, डॉ मनोज डॉ नवीन उपरोझिया, डॉ कमलकांत, डॉ रंजीत, सदाशिव ओंकार उर्फ गिन्नी यादव, मुगलिया पुरंदाहा गांव के नवीन झा, शंभू मंडल आदि मुख्य रूप से शामिल है।























