नजरिया न्यूज आकाश बाबा रानीगंज।
स्नातक प्रथम सेमेस्टर के दो दर्जन से अधिक परीक्षार्थी रानीगंज मुख्यालय स्थित कलावती डिग्री कॉलेज कलावती नगर में बुधवार को परीक्षा देने पहुंचे थे। उन परीक्षार्थियों को विश्विद्यालय के लापरवाही के कारण बैरंग वापस घर लौटना पड़ा। परीक्षा से वंचित परीक्षार्थी ज्योति कुमारी,करण कुमार,विकास कुमार,रॉकी यादव, अभिषेक कुमार,पीयूष कुमार,दिलखुश कुमार,मयंक कुमार,गौतम कुमार, राखी कुमारी,रामप्रवेश पासवान,सनोज कुमार आदि छात्र छात्राओं ने कॉलेज प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए बताया कि हमलेगों का ओनर्स पेपर राजनीतिक शास्त्र है, हमलोगों का एमआईएल हिंदी का परीक्षा बुधवार को प्रवेश पत्र के मुताबिक होना था।
लेकिन यह परीक्षा विश्विद्यालय द्वारा प्रवेश पत्र को ताक पर रखकर मंगलवार को ले लिया गया। जब हमलोग प्रवेश पत्र के मुताबिक निर्धारित समय पर परीक्षा देने परीक्षा केंद्र पर पहुंचे तो हमलोग को बताया गया कि यह परीक्षा मंगलवार को हीं विश्विद्यालय के निर्देश पर ले लिया गया है। परीक्षा से वंचित परीक्षार्थी उग्र हो गए और परीक्षा केंद्र प्रशासन से बुधवार को परीक्षा लेने को लेकर अड़ गए,साथ हीं विश्विद्यालय प्रशासन के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन करने लगे ।परीक्षार्थी के हंगामा को देखते हुए कॉलेज के प्राचार्य डॉ दयानंद राउत ने रानीगंज थाना को सूचना दिया। जिसके बाद थाना से पहुंचे दारोगा चंदन कुमार, प्राचार्य दयानंद राउत,प्रो.सुभाष कुमार के काफी समझाने -बुझाने के बाद परीक्षार्थी शांत हुए। इधर प्राचार्य डॉ दयानंद राउत ने बताया कि परीक्षा से वंचित परीक्षार्थियों का समस्या को लेकर विश्विद्यालय प्रशासन को अवगत करवाया जाएगा,विश्विद्यालय द्वारा निर्धारित समय पर परीक्षार्थी की परीक्षा लिया जाएगा।























