नजरिया न्यूज़, अररिया।
अररिया जिले में सरस्वती पूजा के समापन के अवसर पर रविवार को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में मां सरस्वती की विदाई की गई। जिले के विभिन्न पूजा पंडालों, विद्यालयों, निजी शिक्षण संस्थानों, कोचिंग सेंटरों एवं मोहल्लों में स्थापित प्रतिमाओं का विसर्जन पूरे विधि-विधान और श्रद्धा के साथ किया गया। इस दौरान श्रद्धालुओं में भक्ति, अनुशासन और उल्लास का अद्भुत संगम देखने को मिला।
सुबह से ही पूजा पंडालों में हवन, आरती और पुष्पांजलि का आयोजन किया गया। छात्र-छात्राओं ने मां सरस्वती से ज्ञान, बुद्धि और उज्ज्वल भविष्य का आशीर्वाद मांगा। इसके बाद “मां सरस्वती की जय” के जयघोष के साथ प्रतिमाओं को विसर्जन के लिए ले जाया गया। विसर्जन जुलूस में डीजे और तेज संगीत से परहेज करते हुए सादगी और मर्यादा का विशेष ध्यान रखा गया।
प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। पुलिस बल और स्वयंसेवकों की तैनाती से विसर्जन कार्यक्रम पूरी तरह शांतिपूर्ण संपन्न हुआ। कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली। स्थानीय प्रशासन ने लोगों से आपसी भाईचारे और शांति बनाए रखने की अपील की थी, जिसका लोगों ने पूरा पालन किया।
कई विद्यालयों और कोचिंग संस्थानों में बच्चों के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम, कविता पाठ और शैक्षणिक संदेशों का आयोजन भी किया गया। शिक्षकों ने विद्यार्थियों को विद्या, संस्कार और अनुशासन का महत्व समझाया। बच्चों में पूजा और विदाई कार्यक्रम को लेकर विशेष उत्साह देखा गया।
मां सरस्वती की विदाई के साथ ही जिले में भक्तिमय वातावरण बना रहा। लोगों ने नम आंखों से मां को विदा करते हुए अगले वर्ष पुनः आगमन की कामना की। पूरे जिले में शांति, सद्भाव और धार्मिक सौहार्द का संदेश देते हुए सरस्वती पूजा का यह पावन पर्व सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।





















