नजरिया न्यूज़, अररिया।
जिले में अवैध बालू एवं मिट्टी के उत्खनन, परिवहन और भंडारण के खिलाफ प्रशासन द्वारा लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में दिनांक 24 जनवरी 2026 को खान निरीक्षक, अररिया द्वारा छापेमारी अभियान चलाया गया। छापेमारी के दौरान अररिया अंचल अंतर्गत अवैध रूप से बालू मिश्रित मिट्टी का परिवहन करते हुए एक ट्रैक्टर को जब्त किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, जब्त ट्रैक्टर बिना किसी वैध अनुमति के बालू मिश्रित मिट्टी का परिवहन कर रहा था। ट्रैक्टर का चेचिस नंबर JYASL163133153 बताया गया है। खान निरीक्षक ने मौके पर ही कार्रवाई करते हुए वाहन को जब्त किया और सुरक्षात्मक दृष्टि से जोगबनी थाना परिसर में रखा गया। इसके साथ ही संबंधित वाहन मालिक पर 1.05 लाख रुपये का दंड अधिरोपित किया गया है।
प्रशासनिक आंकड़ों के अनुसार, वित्तीय वर्ष 2025-26 में अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण के विरुद्ध अब तक कुल 102 वाहनों को जब्त किया जा चुका है। इस दौरान 06 प्राथमिकी दर्ज की गई हैं। वहीं दंड एवं शमन की कार्रवाई के माध्यम से कुल 142.77 लाख रुपये की वसूली की गई है, जो अवैध खनन पर प्रशासन की सख्ती को दर्शाता है।
जिला प्रशासन ने खान निरीक्षक को स्पष्ट निर्देश दिया है कि अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण से संबंधित किसी भी शिकायत पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। साथ ही जिले के सभी अंचलों में लगातार छापेमारी अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है, ताकि अवैध गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सके।
प्रशासन का कहना है कि अवैध खनन से न केवल सरकारी राजस्व को भारी नुकसान होता है, बल्कि पर्यावरण को भी गंभीर क्षति पहुंचती है। इसी को ध्यान में रखते हुए भविष्य में भी इस प्रकार की कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।























