नजरिया न्यूज़, अररिया।
दिनांक 24 जनवरी 2026, शनिवार को संघर्ष भवन, पानी टंकी रोड, जयप्रकाश नगर, शिवपुरी, अररिया स्थित राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के जिला कार्यालय में राजद परिवार अररिया द्वारा भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर जी की 102वीं जयंती समारोह का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दोपहर 1:30 बजे हुआ, जिसमें जिले से लेकर प्रखंड स्तर तक के राजद पदाधिकारी, नेता, विधायक एवं सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे
समारोह के दौरान उपस्थित नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने जननायक कर्पूरी ठाकुर जी के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और उनके समाजवादी विचारों, सामाजिक न्याय तथा वंचित वर्गों के उत्थान के संकल्प को दोहराया। वक्ताओं ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर जी का संपूर्ण जीवन सामाजिक समानता, शिक्षा और पिछड़े वर्गों के अधिकारों के लिए समर्पित रहा, जो आज भी प्रासंगिक है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता राजद के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व जिला अध्यक्ष श्री विश्वमोहन यादव ने की। मंच संचालन व्यवसायिक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष श्री अमित पूर्वे ने किया, जबकि कार्यक्रम का संयोजन जिला प्रधान महासचिव सह प्रवक्ता श्री रामनारायण विश्वास ने किया। इसी क्रम में अररिया राजद परिवार की ओर से रानीगंज के माननीय विधायक श्री अविनाश मंगलम को श्री रामनारायण विश्वास द्वारा शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर क्रांति कुमार, अरुण कुमार यादव, प्रोफेसर उद्यानंद यादव, मोहम्मद कमाले हक, सरवर आलम, चंदन कुमार सिंह, मोहम्मद बशीरुद्दीन, डॉक्टर शंभू कुमार यादव, इंद्रानंद सिंह, वाहिद अंसारी, राशिद मुस्ताक रुमी, लालमोहन यादव, संतोष कुमार यादव, सूरज कुमार देव, संजीत कुमार मंडल, सुशील विश्वास, मुन्ना यादव, दिलावर यादव, विकेश कुमार यादव, धनंजय यादव, हेमनारायण यादव सहित सैकड़ों राजद कार्यकर्ता मौजूद रहे।
कार्यक्रम का समापन जननायक कर्पूरी ठाकुर जी के आदर्शों पर चलने और सामाजिक न्याय की लड़ाई को आगे बढ़ाने के संकल्प के साथ किया गया।























