नजरिया न्यूज़, अररिया।
अररिया लॉ कॉलेज के समीप वार्ड नंबर 10 में गुरुवार सुबह एक दर्दनाक घटना सामने आई। स्थानीय लोगों के अनुसार प्रीतम देवी जिसकी उम्र लगभग 45 वर्ष को सुबह जगाने के लिए कई बार दरवाजा खटखटाया गया,
लेकिन अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। इसके बाद परिजनों ने दरवाजा धक्का देकर खोला तो अंदर का दृश्य देखकर सभी स्तब्ध रह गए। प्रीतम देवी कमरे में फंदे से लटकी हुई पाई गईं।
घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के मोहल्ले में सनसनी फैल गई और बड़ी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
उन्होंने इस घटना को आत्महत्या मानने से इनकार करते हुए इसे संदिग्ध बताया है। परिजनों का कहना है कि प्रीतम देवी का किसी से कोई गंभीर विवाद नहीं था और वे सामान्य जीवन जी रही थीं।
सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और कहा है कि रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का खुलासा हो सकेगा।























