नजरिया न्यूज़, अररिया।
जिला पदाधिकारी, अररिया श्री विनोद दूहन द्वारा जिला बाल संरक्षण इकाई अररिया के माध्यम से संचालित योजनाओं के प्रचार-प्रसार हेतु समाहरणालय परिसर से प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। जिसके माध्यम से परवरिश योजना, मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना, ट्रांसजेन्डर कल्याण योजना तथा पाॅक्सो संबधी जानकारी का प्रचार-प्रसार सुनिश्चित किया जाएगा।
इस संबंध में सहायक निदेशक, जिला बाल संरक्षण इकाई अररिया, श्री शंम्भू कुमार रजक द्वारा बताया गया कि यह जागरूकता रथ जिला के मुख्य स्थलों, बजारों, प्रखंडों आदि में जिला बाल संरक्षण इकाई अररिया के माध्यम से संचालित विभिन्न योजनाओं के जन जागरूकता का प्रसार करेगा। जिला पदाधिकारी महोदय अनाथ एवं बेसहारा बच्चों के प्रति अतिसंवेदशनशील हैं, उन्होंने मौके पर उक्त सभी योजनाओं के पात्र लाभुकों को शत प्रतिशत लाभान्वित करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर सहायक निदेशक, जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग अररिया, श्री दिलीप कुमार सहित जिला बाल संरक्षण इकाई अररिया एवं महिला बाल संरक्षण निगम के पदाधिकारी तथा कर्मी उपस्थित थे।





















