नजरिया न्यूज़,अररिया।
26 जनवरी 2026 को गणतंत्र दिवस समारोह की पूर्व तैयारी को लेकर जिला पदाधिकारी अररिया श्री विनोद दूहन एवं पुलिस अधीक्षक अररिया श्री जितेन्द्र कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में सभी संबंधित पदाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई।
बैठक के क्रम में मुख्य समारोह स्थल नेताजी सुभाष स्टेडियम, अररिया में आयोजित कार्यक्रम के तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की गई। प्रभारी पदाधिकारी सामान्य प्रशाखा द्वारा बताया गया कि मुख्य मंच, परेड, दर्शक दीर्घा, अतिथियों के बैठने की व्यवस्था, प्रवेश एवं निकास मार्ग को लेकर सभी आवश्यक तैयारी सुनिश्चित की जा रही है। बताया गया कि 12 विभागों द्वारा लोक कल्याणकारी एवं विकासात्मक योजनाओं से संबंधित झांकी की प्रस्तुति दी जाएगी। इसके अलावा 10 प्लाटून परेड में शामिल होंगे।
जिलाधिकारी द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह को लेकर सभी आवश्यक तैयारी ससमय सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा का सुरक्षा के दृष्टिकोण से मुख्य समारोह स्थल के प्रवेश द्वार पर सघन फ्रिस्किंग के पश्चात ही प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। उन्होंने स्टेडियम परिसर की साफ-सफाई, बैरिकेटिंग, रंग-रोगन, विद्युत व्यवस्था, पेयजल, शौचालय, चिकित्सा सेवा, अग्निषमन सेवा एवं सुरक्षा प्रबंधों को समय पर पूर्ण कराने का निर्देश दिये। साथ ही परेड एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अभ्यास को नियमित एवं अनुशासित ढंग से कराने हेतु भी निर्देशित किया गया।
मौके पर अपर समाहर्ता अररिया, उप विकास आयुक्त अररिया, अनुमंडल पदाधिकारी अररिया, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अररिया, सिविल सर्जन अररिया, जिला पंचायत राज पदाधिकारी अररिया सहित संबंधित जिला स्तरीय पदाधिकारी एंव तकनीकि पदाधिकारी उपस्थित थे।























