नजरिया न्यूज़, अररिया।
बिहार सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री कलाकार पेंशन योजना राज्य के वरिष्ठ एवं समर्पित कलाकारों के लिए एक सशक्त सामाजिक सुरक्षा कवच के रूप में स्थापित हुई है। इसी कड़ी में आज जिला अररिया से मुख्यमंत्री कलाकार पेंशन योजना अन्तर्गत चयनित 04 वरिष्ठ कलाकारों को आज उप विकास आयुक्त अररिया श्रीमती रोजी कुमारी द्वारा कार्यालय कक्ष में अंगवस्त्र एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया। इस क्रम में सम्मान प्राप्त कर कलाकारों के चेहरे पर आत्मगौरव, संतोष एवं प्रसन्नता स्पष्ट रूप से परिलक्षित हो रही थी।
इस अवसर पवर उप विकास आयुक्त ने कहा कि कलाकार किसी भी समाज की सांस्कृतिक पहचान होते हैं। लोक कला, लोक संगीत, लोक नृत्य एवं पारंपरिक विधाओं के संरक्षण में कलाकारों की भूमिका अतुलनीय है। मुख्यमंत्री कलाकार पेंशन योजना उन कलाकारों के प्रति सरकार की संवेदनशीलता और कृतज्ञता का प्रतीक है, जिन्होंने अपने जीवन का बड़ा हिस्सा कला-साधना को समर्पित कर दिया, किंतु आर्थिक रूप से स्वयं को असुरक्षित महसूस करते थे।
उन्होंने आगे कहा कि यह योजना केवल आर्थिक सहायता नहीं, बल्कि कलाकारों के सम्मान, आत्मसम्मान एवं सामाजिक सुरक्षा की गारंटी है। नियमित पेंशन से वरिष्ठ कलाकार सम्मानपूर्वक जीवन यापन कर सकेंगे तथा अपनी कला को नई पीढ़ी तक हस्तांतरित करने के लिए भी प्रेरित होंगे। उन्होंने यह भी कहा कि जिला प्रशासन का निरंतर प्रयास है कि कोई भी पात्र कलाकार इस योजना से वंचित न रहे।
कार्यक्रम के दौरान जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी अररिया श्री सान्याल कुमार द्वारा जानकारी दी गई कि मुख्यमंत्री कलाकार पेंशन योजना के अंतर्गत स्वीकृत 04 लाभार्थी क्रमशः श्री राम कुमार भगत, श्री गोपाल कृष्ण पंडित, श्री हरिश्चंद्र सिंह, श्री रमेश सिंह को 3000 (तीन हजार रुपये) प्रतिमाह की राशि माननीय कला एवं संस्कृति मंत्री सह पर्यटन मंत्री बिहार सरकार के निर्देशानुसार प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (डी0बी0टी0) के माध्यम से उनके बैंक खातों में हस्तांतरित की गई
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री कलाकार पेंशन योजना के अंतर्गत वही कलाकार पात्र माने जाते हैं। जिनकी आयु 50 वर्ष या उससे अधिक हो, जिन्होंने कम से कम 10 वर्षों तक संबंधित कला विधा में सक्रिय योगदान दिया हो, जिनकी वार्षिक आय 1.20 लाख रूपये से कम हो, तथा जो बिहार राज्य के स्थायी निवासी हों। यह योजना विशेष रूप से लोक गायक, लोक नर्तक, पारंपरिक वादक, रंगकर्मी, नाट्य कलाकार, शिल्पकार एवं अन्य सांस्कृतिक विधाओं से जुड़े वरिष्ठ कलाकारों को ध्यान में रखकर तैयार की गई है, ताकि वे अपने जीवन के उत्तरार्ध में सम्मानजनक जीवन यापन कर सकें।
इस अवसर पर यह भी जानकारी दी गई कि मुख्यमंत्री कलाकार पेंशन योजना से संबंधित आवेदन, पात्रता एवं आवश्यक दस्तावेजों के संबंध में इच्छुक कलाकार जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी, अररिया 8434553767 से कार्यालय अवधि में संपर्क कर सकते हैं।























