नजरिया न्यूज़, अररिया।
अवैध बालू मिट्टी के उत्खनन, परिवहन एवं भंडारण के विरूद्ध दिनांक 20.01.2026 को छापेमारी के क्रम में खान निरीक्षक अररिया द्वारा अररिया अंचल अन्तर्गत अवैध पत्थर लदे 01 ट्रैक्टर को परिवहन के दौरान जब्त किया गया, जिसका चेचीस नं0- T053742425AP ई0 नं0- E3853720 है। उक्त ट्रैक्टर को बैरगाछी थाना में सुरक्षार्थ रखा गया है एवं संबंधित वाहन पर 1.23 लाख दण्ड अधिरोपित किया गया है।
* वित्तीय वर्ष 2025-26 में अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण के विरूद्ध अद्यतन तिथि तक 101 वाहन जब्त, 06 प्राथमिकी दर्ज एवं दण्ड से 142.77 लाख शमन की वसूली की गयी है। खान निरीक्षक को निदेश दिया गया है कि अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण के विरूद्ध प्राप्त शिकायत पर लगातार जिलान्तर्गत छापेमारी जारी रखें, ताकि अवैध खनन/परिवहन एवं भंडारण पर अंकुश लग सकें एवं सरकारी राजस्व/पर्यावरण को क्षति होने से बचाया जा सकें।





















